ETV Bharat / city

धमतरी जिला रोजगार पंजीयन दफ्तर की कछुआ चाल से बेरोजगार बेहाल - Youth upset in Dhamtari District Employment Office

धमतरी में रोजगार कार्यालय (Dhamtari District Employment Registration Office) में इन दिनों बेरोजगार युवकों का मेला लगा हुआ है. लेकिन पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे बेरोजगार यहां बदइंतजामी से परेशान हैं.

Trouble in Dhamtari District Employment Office
धमतरी जिला रोजगार पंजीयन दफ्तर की कछुआ चाल से बेरोजगार बेहाल
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:48 PM IST

धमतरी : जिला रोजगार कार्यालय में आजकल हाल बेहाल है. सरकारी नौकरी के लिए रोजगार पंजीयन जरुरी है.लेकिन पंजीयन कार्यालय में जितनी तादाद में युवा पहुंच रहे हैं उतनी तेजी से उनका पंजीयन नहीं हो रहा है. इसकी बड़ी वजह स्टाफ की कमी होना (Staff shortage in Dhamtari District Employment Office) है.

धमतरी जिला रोजगार पंजीयन दफ्तर की कछुआ चाल से बेरोजगार बेहाल

कितने स्टाफ कर रहे हैं काम : धमतरी के रोजगार कार्यालय में 9 की जगह सिर्फ 3 स्टाफ है. रोजगार दफ्तर खुद स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है. रोजाना डेढ़ हजार युवा पंजीयन के लिए आ रहे हैं. जिन्हें दिन भर गर्मी,उमस में भूखे प्यासे लाइन में लगना पड़ता है. सुबह से ही अपनी बारी के इंतजार में युवा लाइन लगाकर खड़े नजर आ रहे(Mismanagement in Dhamtari District Employment Office) हैं.

क्या हो रहा है ऐसा : एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने कई विभागों में नौकरियों की वैकेंसी निकाली (Youth upset in Dhamtari District Employment Office) है. तो वहीं दूसरी तरफ जिलों के रोजगार दफ्तर में पंजीयन की होड़ लग गई. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के लिए जिला रोजगार दफ्तर में पंजीयन आवश्यक होता है.लेकिन धमतरी में रोजगार पंजीयन कराने वाले युवा पंजीकरण के लिए परेशान हो रहे हैं. सीढ़ी से लेकर दफ्तर के दरवाजे तक युवाओं की लंबी कतार लगी रहती है.

ये भी पढ़ें- धमतरी में व्यापारियों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स का इंतजार

युवाओं की क्या है परेशानी : धमतरी के पंजीयन कार्यालय में भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नही है, दूरदराज के गांवों से लोग सुबह से आते हैं और दिन भर गर्मी और उमस के बीच डटे रहते हैं. इस बीच भूख प्यास भी लगती है लेकिन उसे सहना पड़ता है. लाइन छोड़ कर जाने पर नंबर जाने का डर रहता है.वहीं पंजीयन कार्यालय में ना तो पीने का पानी है और ना ही पंखे की व्यवस्था.वहीं स्टाफ कम होने के कारण काम भी कछुआ गति से चल रहा(Trouble in Dhamtari District Employment Office) है.

धमतरी : जिला रोजगार कार्यालय में आजकल हाल बेहाल है. सरकारी नौकरी के लिए रोजगार पंजीयन जरुरी है.लेकिन पंजीयन कार्यालय में जितनी तादाद में युवा पहुंच रहे हैं उतनी तेजी से उनका पंजीयन नहीं हो रहा है. इसकी बड़ी वजह स्टाफ की कमी होना (Staff shortage in Dhamtari District Employment Office) है.

धमतरी जिला रोजगार पंजीयन दफ्तर की कछुआ चाल से बेरोजगार बेहाल

कितने स्टाफ कर रहे हैं काम : धमतरी के रोजगार कार्यालय में 9 की जगह सिर्फ 3 स्टाफ है. रोजगार दफ्तर खुद स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है. रोजाना डेढ़ हजार युवा पंजीयन के लिए आ रहे हैं. जिन्हें दिन भर गर्मी,उमस में भूखे प्यासे लाइन में लगना पड़ता है. सुबह से ही अपनी बारी के इंतजार में युवा लाइन लगाकर खड़े नजर आ रहे(Mismanagement in Dhamtari District Employment Office) हैं.

क्या हो रहा है ऐसा : एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने कई विभागों में नौकरियों की वैकेंसी निकाली (Youth upset in Dhamtari District Employment Office) है. तो वहीं दूसरी तरफ जिलों के रोजगार दफ्तर में पंजीयन की होड़ लग गई. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के लिए जिला रोजगार दफ्तर में पंजीयन आवश्यक होता है.लेकिन धमतरी में रोजगार पंजीयन कराने वाले युवा पंजीकरण के लिए परेशान हो रहे हैं. सीढ़ी से लेकर दफ्तर के दरवाजे तक युवाओं की लंबी कतार लगी रहती है.

ये भी पढ़ें- धमतरी में व्यापारियों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स का इंतजार

युवाओं की क्या है परेशानी : धमतरी के पंजीयन कार्यालय में भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नही है, दूरदराज के गांवों से लोग सुबह से आते हैं और दिन भर गर्मी और उमस के बीच डटे रहते हैं. इस बीच भूख प्यास भी लगती है लेकिन उसे सहना पड़ता है. लाइन छोड़ कर जाने पर नंबर जाने का डर रहता है.वहीं पंजीयन कार्यालय में ना तो पीने का पानी है और ना ही पंखे की व्यवस्था.वहीं स्टाफ कम होने के कारण काम भी कछुआ गति से चल रहा(Trouble in Dhamtari District Employment Office) है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.