बिलासपुर: रेलवे बोर्ड द्वारा कुछ दिनों के बाद देश में ग्रुप डी परीक्षा (Railway Group D Exam) आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा कई राज्यों में आयोजित की जायेगी. ग्रुप डी परीक्षा में देश के साथ ही प्रदेश के करीब ढाई लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. इसके लिए बोर्ड ने मात्र कुछ दिन पहले ही एग्जाम सेंटर वाले सिटी की जानकारी जारी की है.
ट्रेनों में टिकटें फुल, अभ्यार्थियों की बढ़ी परेशानी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन के लगभग 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र आंध्र प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना में दिया है. ऐसे में कुछ दिन पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थी ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए परेशान (problems of candidates increased Due to cancelled trains) हैं. क्योंकि एग्जाम सेंटर वाले शहर जाने वाली ट्रेनें रद्द है या ट्रेनों में सीटें फुल हैं.
दूसरे राज्यों तक जाने में होगी परेशानी: परीक्षार्थियों का केंद्र रांची झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के हैदराबाद में भी है. बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार परीक्षा देने जाएंगे. परीक्षा केंद्रों की जानकारी अचानक मिलने के बाद से ही प्रदेश के परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर कैसे समय पर परीक्षा देने पहुंच पाएंगे. ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने पर दूसरे साधनों से जाने में परीक्षार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: रेलवे में 2.97 लाख से अधिक पद रिक्त: सरकार
परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छत्तीसगढ़ के दो बड़े शहर बिलासपुर और रायपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. देश के अन्य राज्यों से आने वाले और प्रदेश से अन्य राज्यों तक जाने वालों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए आरआरबी बिलासपुर जोन ने रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग को पत्र लिखा है. इस मामले में अभी ऑपरेटिंग विभाग की ओर से कोई पॉजिटिव प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलने की संभावना: प्रतियोगियों को डर है कि वे परीक्षा से ही वंचित न हो जाएं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के परिजन परीक्षा के लिए तो नहीं, लेकिन उसके आने जाने की व्यवस्था के लिए भटक सकते हैं. आरआरबी (RRB) के आला अफसरों की मानें, तो इस बार परीक्षा केंद्र 500 किमी के अंदर ही दिया जाएगा. अधिकारी खुल कर कुछ बोलने को तैयार तो नहीं हैं, लेकिन परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र वाले शहर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा सकती है.