बिलासपुरः New Year 2022 बिलासपुर शहरवासियों का विकास की दिशा में कई नई सौगातें लेकर आ रहा है. इसमें नागरिकों की सुविधाएं बढ़ेंगी. इन सुविधाओं को पाकर शहरवासियों की कई मुश्किलें भी आसान होंगी. बिलासपुर में बच्चों को खगोलीय जानकारी मिलेगी. उन्हें आने वाले समय में खगोलीय घटनाओं और इससे जुड़ी बातों की जानकारी मिलेगी.
साल 2021 या उससे पहले शुरू हुए शहर में विकास कार्यों के साथ ही नई सुविधाओं के काम अब 2022 में पूरे होने जा रहे हैं. इन कामों के लिए शाहवासियों ने सालों से इनका इंतजार किया है और अब यह साल 2022 में पूरा होने वाला है. इसी साल से इन्हें जनता को लोकार्पित किया जाएगा. वैसे तो बिलासपुर को कई नई सौगातें मिलने वाली हैं. इन सौगातों में पिछले कई सालों से काम चल रहा था जो अब पूर्णता की ओर अग्रसर है. इन कामों को 2022 में पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे कामों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें 2022 में शुरू कर दिया जाएगा.
सकरी ब्रिज: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बिलासपुर शहर में बिना प्रवेश किये भारी वाहनों और बाहर से आने वाले वाहनों को कोनी से अरपा नदी पर बने तुर्काडीह पुल से बाईपास होते हुए शहर से बाहर निकाला जाएगा. इस सड़क पर बिलासपुर मुंगेली रोड पर ब्रिज तैयार किया जा रहा है. यह ब्रिज अब बनकर तैयार हो गया है और इसका एप्रोच सड़क भी लगभग पूर्णता की ओर है.
छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को मिलेगा फिल्म सिटी का तोहफा: मंत्री अमरजीत भगत
तिफरा न्यू ओवरब्रिज
बिलासपुर रायपुर के बीच तिफरा के पुराने पूल के बगल में एक नया ओवरब्रिज तैयार जिया जा रहा है जो लगभग पूर्ण हो गया है. यह ओवरब्रिज 65 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस ब्रिज के तैयार होते ही राहगीरों को बिलासपुर में ट्रैफिक समस्या से निजात मिल जाएगा. रेलवे लाइन के ऊपर गॉडर लगाने के साथ ही काम पूरा कर लिया गया है. यहां कंक्रीट भी डालकर सड़क तैयार कर ली गई है. नए साल पर यहां डामरीकरण के साथ ही अप्रोच रोड की सड़क भी तैयार कर ली जाएगी.
तारा मंडल
बिलासपुर व्यापार विहार में तारामंडल का निर्माण किया गया है. पिछले चार साल से तारामंडल का काम अधूरा था लेकिन इस वर्ष तारामंडल के काम में तेजी लाई गई है. इसे पूरा कर लिया गया है. 5 करोड़ की लागत से तैयार तारामंडल विज्ञान भवन में खगोल की घटनाओं और इससे जुड़ी जानकारियों से स्कूली छात्र-छात्राओं रूबरू कराया जाएगा.
Korba Year ender 2021 : सौगातों से भरा रहा कोरबा में ये साल, 2022 में पूरी होगी कई उम्मीदें
स्मार्ट सड़क
बिलासपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी बन गया है और स्मार्ट सिटी के लिए शहर की दो पुरानी सड़कों को स्मार्ट सड़क प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है. यहां दोनों ओर फुटपाथ, नालियां, अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक सप्लाई, बैठने की व्यवस्था के साथ ही मोबाइल चार्जिंग और कई स्मार्ट सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. पिछले 2 सालों से व्यापार विहार और नेहरू नगर के मिट्टी तेल गली को स्मार्ट सड़क के रूप में निर्माण कराया जा रहा था, अब यह सड़क भी लगभग तैयार हो गई है. 2022 में शहर वासियों को स्मार्ट सड़क की सौगात मिल जाएगी.
सस्ता पैथोलेब
बिलासपुर नगर निगम शहर वासियों को ऐसी सौगात दे रहा है जिससे उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सस्ता और बेहतर सुविधा मिल जाएगा. नगर निगम बिलासपुर के राजेंद्र नगर में पैथोलैब तैयार कर रहा है. जिसमें आधी कीमत पर यूरीन, ब्लड और कई तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. वह भी अन्य निजी पैथोलैब के मुकाबले आधी कीमत चुका कर जांच करवा पाएंगे. इस सुविधा के तैयार होने से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सस्ता और आसानी से जांच होने वाला पैथोलैब की व्यवस्था मिल जाएगी.
अरपा फ्रंट
राज्य शासन और जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम के जॉइंट वेंचर की मदद से अरपा नदी को स्मार्ट बनाया जा रहा है. यहां सड़क के दोनों ओर डबल लेन की 80 फीट चौड़ी सड़क, नदी में साल भर पानी रहने के लिए दो नए बैराज और एनीकट के साथ ही स्मार्ट मार्केट तैयार किया जा रहा है. अरपा फ्रंट तैयार करने की मियाद जून 2022 तय की गई है और जिस तेजी से इसका काम किया जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2022 में अरपा फ्रंट पूर्ण होकर तैयार हो जाएगा और इसकी भी सौगात शहर वासियों को मिलेगी.
Challenges of Chhattisgarh goverment in 2022 : साल 2022 में छत्तीसगढ़ के सामने हैं ये चुनौतियां, कितनी तैयार है सरकार ?
नया गार्डन
राजेन्द्र नगर चौक के पास नया गार्डन तैयार किया गया है. इस गार्डन में लाखों रुपए की लागत से नगर निगम यहां नया गार्डन तैयार कर रहा है. यहां पर आने वालों के लिए पाथवे सुविधाओं के साथ ही सौंदर्यीकरण किया गया है. कलाकृति तैयार की गई है. इसके अलावा बैठने के लिए चेयर के साथ ही कारपेट घास की व्यवस्था की गई है.
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी कलाकृतियां संजोई गई हैं. शहर के पुराने विवेकानंद उद्यान को भी नया रूप दिया गया है. झरना के साथ यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए नया पाथवे भी तैयार किया गया है. शहर में अब तक मात्र दो गार्डन थे और राजेंद्र नगर चौक के गार्डन को तैयार कर इनकी संख्या तो बढ़ाई गई है. साथ ही लोगों को सर्व सुविधा युक्त गार्डन भी मुहैया कराया जा रहा है. इस गार्डन का काम भी पूरा हो गया है और 2022 में इसका उद्घाटन किया जाएगा.
मल्टी स्टोरी पार्किंग
शहर में पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए बिलासपुर एसपी कार्यालय के सामने मल्टी स्टोरी पैकिंग तैयार की जा रही है. माना जा रहा है कि मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा भी इस साल शुरू हो जाएगी. अभी इसका काम शुरू किया गया है और जल्द ही इसे तैयार किया जाएगा. यहां 250 कार और 250 बाइक पार्किंग की सुविधा होगी.