ETV Bharat / city

बंद ट्रेनों को शुरू करवाने कांग्रेस ने किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष निवास का घेराव

बिलासपुर में शुक्रवार को कांग्रेस ने सांसद अरुण साव के घर का घेराव किया. कांग्रेस का आरोप है कि सांसद अरुण साव कैंसिल ट्रेनों को दोबारा शुरू करवाने में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन भी किया.

Congress will gherao the residence of Arun Sao
कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:10 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द किए जाने से जनता में आक्रोश है. रेलवे विभाग के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव

कांग्रेसियों का कहना है कि "पिछले कई महीनों से अधोसंरचना, विकास, नॉन इंटरलॉकिंग जैसे अनेक कार्यों की वजह से लगातार ट्रेनों के रद्द हो रही है. जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करनो पड़ रहा है. लेकिन रेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, तीज जैसे बड़े त्योहारों के समय में 5 दर्जनों से अधिक संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से आम आदमी परेशान है. जिसके खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर सांसद और बीजेपी के प्रदेश अरुण साव के बंगले का घेराव भी किया गया है.

नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन में दिखी गुटबाजी: रेल प्रशासन के खिलाफ जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बंगले का घेराव भी किया गया है. लेकिन कार्यक्रम में कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी नजर आ रही थी. इस कार्यक्रम में मंच तो बनाया गया था, लेकिन मंच छोटा होने की वजह से शहर और ग्रामीण कांग्रेस नेताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं मिल पाई. इसलिए मंच में रखी कुर्सियों को नीचे उतार दिया गया और सभी नेताओं को सड़क पर कुर्सी लगाकर बिठाया गया था. इसके साथ ही माइक में भाषण देने के मामले में भी गुटीय राजनीति सामने दिख रही थी. मंच संचालन के दौरान जहां ग्रामीण कांग्रेस के नेता अपने लोगों से भाषण दिलवाना चाहते थे. वहीं शहर कांग्रेस के नेता अपने सहयोगियों से मंच संचालन करवा रहे थे. कांग्रेस की गुटबाजी धरना प्रदर्शन में साफ दिख रही थी.


यह भी पढ़ें: बिलासपुर के सिरगिट्टी में अंडरब्रिज की मांग को लेकर डीआरएम ऑफिस का घेराव


बेरिकेटिंग में सत्ता का दिखा प्रभाव: आमतौर पर जब भी कोई पार्टी या संगठन किसी के बंगले या कार्यालय का घेराव करने जाता है. तो पुलिस प्रशासन के द्वारा बेरिकेटिंग ऐसी की जाती है कि एक आदमी भी बेरिकेटिंग पार नहीं कर सकता. लेकिन कांग्रेस इस घेराव के दौरान सांसद निवास घेराव में सत्ता पक्ष का दबदबा साफ नजर आ रहा था. बेरिकेटिंग ऐसी की गई थी कि कांग्रेसजनों ने आसानी से बेरीकेटिंग फांद कर पार कर लिया. कांग्रेसी बेरिकेटिंग को इतनी आसानी से पार कर गए जैसे जानबूझकर उन्हें पार करने कमजोर बैरिकेटिंग की गई हो. कांग्रेसी कार्यकर्ता सीधे सांसद निवास तक पहुंच गए. कांग्रेसी कार्यकर्ता सांसद निवास के गेट और वॉचमैन रूम के ऊपर चढ़ गए. प्रदेश में सरकार होने का पूरा फायदा कांग्रेसी इस आंदोलन में उठाते नजर आये.

मूकदर्शक बनी रही पुलिस: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. सत्ता पक्ष के लोगों ने सांसद निवास का घेराव करने धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया. रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन में सांसद निवास का घेराव किया गया. कांग्रेस ने इसकी जानकारी पहले ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दे दी थी. बावजूद इसके जिला प्रशासन और पुलिस ने सांसद निवास तक आंदोलनकारी ना पहुंचे, इसके पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. कांग्रेसी आसानी से बेरीकेटिंग पार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव के सरकारी निवास तक पहुंच गए. सांसद निवास जाकर कांग्रेसी उत्पात भी मचा रहे थे, लेकिन पूरे समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

रेलवे जोन के जीएम का करेंगे घेराव: प्रदेश में लगातार रेल प्रशासन के खिलाफ धरना आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को हुए धरना प्रदर्शन और सांसद निवास घेरने पहुंचे कांग्रेसी अब पर बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम कार्यालय का घेराव करने की बात कह रही है. बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि "प्रदेश की जनता ट्रेनों के रद्द होने से लगातार परेशान है. तीज त्यौहार और दूसरे आवश्यक कार्यों से बाहर जाने वाले लोगों को ट्रेनों के रद्द करने की वजह से परेशान हैं. इसके अलावा मेडिकल मामलों में भी लोगों को दूसरे शहर इलाज कराने जाना पड़ता है. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से आम जनता भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने सांसद निवास का घेराव कर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से ट्रेनों के परिचालन को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की है. यदि मांग पूरी नहीं होगी, तो आने वाले समय में बिलासपुर जोन के जीएम का घेराव करेंगे."

29 अगस्त से 6 सितम्बर तक बिलासपुर रेल जोन के तहत रद्द होने वाली गाड़ियां :-

(01) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेम स्पेशल रद्द रहेगी.

(02)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

(03)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.

(04)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.

(05) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

(06) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

(07) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(08) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(09) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(10) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(11) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(12) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(13) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(14) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(15) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(16) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(17) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(18) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगा.

(19) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(20) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(21) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(22) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(23) दिनांक 30 अगस्त, 2022, 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12101 हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(24) दिनांक 01, 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(25) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(26) दिनांक 01 एवं 04 सितम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(27) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 02 सितम्बर, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(28) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(29) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(30) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(31) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(32) दिनांक 04 एवं 06 सितम्बर, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(33) दिनांक 30 अगस्त, 2022 एवं 05 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(34) दिनांक 03 एवं 08 सितम्बर, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(35) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(36) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(37) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 01 सितम्बर, 2022 को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(38) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(39) दिनांक 01 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(40) दिनांक 03 एवं 07 सितम्बर, 2022 को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(41) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(42) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(43) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(44) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(45) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्स. रद्द रहेगी.

(46) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(47) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(48) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(49) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(50) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(51) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(52) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(53) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(54) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(55) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


(56) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(57) दिनांक 31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(58) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम क्सप्रेस रद्द रहेगी.

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द किए जाने से जनता में आक्रोश है. रेलवे विभाग के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कांग्रेस करेगी अरुण साव के निवास का घेराव

कांग्रेसियों का कहना है कि "पिछले कई महीनों से अधोसंरचना, विकास, नॉन इंटरलॉकिंग जैसे अनेक कार्यों की वजह से लगातार ट्रेनों के रद्द हो रही है. जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करनो पड़ रहा है. लेकिन रेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, तीज जैसे बड़े त्योहारों के समय में 5 दर्जनों से अधिक संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से आम आदमी परेशान है. जिसके खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर सांसद और बीजेपी के प्रदेश अरुण साव के बंगले का घेराव भी किया गया है.

नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन में दिखी गुटबाजी: रेल प्रशासन के खिलाफ जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बंगले का घेराव भी किया गया है. लेकिन कार्यक्रम में कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी नजर आ रही थी. इस कार्यक्रम में मंच तो बनाया गया था, लेकिन मंच छोटा होने की वजह से शहर और ग्रामीण कांग्रेस नेताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं मिल पाई. इसलिए मंच में रखी कुर्सियों को नीचे उतार दिया गया और सभी नेताओं को सड़क पर कुर्सी लगाकर बिठाया गया था. इसके साथ ही माइक में भाषण देने के मामले में भी गुटीय राजनीति सामने दिख रही थी. मंच संचालन के दौरान जहां ग्रामीण कांग्रेस के नेता अपने लोगों से भाषण दिलवाना चाहते थे. वहीं शहर कांग्रेस के नेता अपने सहयोगियों से मंच संचालन करवा रहे थे. कांग्रेस की गुटबाजी धरना प्रदर्शन में साफ दिख रही थी.


यह भी पढ़ें: बिलासपुर के सिरगिट्टी में अंडरब्रिज की मांग को लेकर डीआरएम ऑफिस का घेराव


बेरिकेटिंग में सत्ता का दिखा प्रभाव: आमतौर पर जब भी कोई पार्टी या संगठन किसी के बंगले या कार्यालय का घेराव करने जाता है. तो पुलिस प्रशासन के द्वारा बेरिकेटिंग ऐसी की जाती है कि एक आदमी भी बेरिकेटिंग पार नहीं कर सकता. लेकिन कांग्रेस इस घेराव के दौरान सांसद निवास घेराव में सत्ता पक्ष का दबदबा साफ नजर आ रहा था. बेरिकेटिंग ऐसी की गई थी कि कांग्रेसजनों ने आसानी से बेरीकेटिंग फांद कर पार कर लिया. कांग्रेसी बेरिकेटिंग को इतनी आसानी से पार कर गए जैसे जानबूझकर उन्हें पार करने कमजोर बैरिकेटिंग की गई हो. कांग्रेसी कार्यकर्ता सीधे सांसद निवास तक पहुंच गए. कांग्रेसी कार्यकर्ता सांसद निवास के गेट और वॉचमैन रूम के ऊपर चढ़ गए. प्रदेश में सरकार होने का पूरा फायदा कांग्रेसी इस आंदोलन में उठाते नजर आये.

मूकदर्शक बनी रही पुलिस: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. सत्ता पक्ष के लोगों ने सांसद निवास का घेराव करने धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया. रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन में सांसद निवास का घेराव किया गया. कांग्रेस ने इसकी जानकारी पहले ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दे दी थी. बावजूद इसके जिला प्रशासन और पुलिस ने सांसद निवास तक आंदोलनकारी ना पहुंचे, इसके पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. कांग्रेसी आसानी से बेरीकेटिंग पार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव के सरकारी निवास तक पहुंच गए. सांसद निवास जाकर कांग्रेसी उत्पात भी मचा रहे थे, लेकिन पूरे समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

रेलवे जोन के जीएम का करेंगे घेराव: प्रदेश में लगातार रेल प्रशासन के खिलाफ धरना आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को हुए धरना प्रदर्शन और सांसद निवास घेरने पहुंचे कांग्रेसी अब पर बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम कार्यालय का घेराव करने की बात कह रही है. बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि "प्रदेश की जनता ट्रेनों के रद्द होने से लगातार परेशान है. तीज त्यौहार और दूसरे आवश्यक कार्यों से बाहर जाने वाले लोगों को ट्रेनों के रद्द करने की वजह से परेशान हैं. इसके अलावा मेडिकल मामलों में भी लोगों को दूसरे शहर इलाज कराने जाना पड़ता है. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से आम जनता भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने सांसद निवास का घेराव कर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से ट्रेनों के परिचालन को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की है. यदि मांग पूरी नहीं होगी, तो आने वाले समय में बिलासपुर जोन के जीएम का घेराव करेंगे."

29 अगस्त से 6 सितम्बर तक बिलासपुर रेल जोन के तहत रद्द होने वाली गाड़ियां :-

(01) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेम स्पेशल रद्द रहेगी.

(02)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

(03)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.

(04)दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.

(05) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

(06) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

(07) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(08) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(09) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(10) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(11) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(12) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(13) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(14) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(15) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(16) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(17) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(18) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगा.

(19) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(20) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(21) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(22) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(23) दिनांक 30 अगस्त, 2022, 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12101 हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(24) दिनांक 01, 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(25) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(26) दिनांक 01 एवं 04 सितम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(27) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 02 सितम्बर, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(28) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(29) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(30) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(31) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(32) दिनांक 04 एवं 06 सितम्बर, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(33) दिनांक 30 अगस्त, 2022 एवं 05 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(34) दिनांक 03 एवं 08 सितम्बर, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(35) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(36) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(37) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 01 सितम्बर, 2022 को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(38) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(39) दिनांक 01 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(40) दिनांक 03 एवं 07 सितम्बर, 2022 को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(41) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(42) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(43) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(44) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(45) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्स. रद्द रहेगी.

(46) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(47) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(48) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(49) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(50) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(51) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(52) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(53) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(54) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(55) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


(56) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(57) दिनांक 31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(58) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम क्सप्रेस रद्द रहेगी.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.