ETV Bharat / city

सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन में की गई सख्ती

सूरजपुर में कोरोना का एक केस पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन के बीच खुलने वाली दुकानों की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.

strictness-in-surajpur-lockdown
सूरजपुर लॉकडाउन में सख्ती
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:28 PM IST

सरगुजा : सूरजपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद सरगुजा में प्रशासन ने लॉकडाउन को सख्त कर दिया है. अबअम्बिकापुर में भी दुकानों के बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है. एसडीएम ने जारी आदेश में अब नगर-निगम सीमा क्षेत्र में दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित कर दिया है.

strictness-in-surajpur-lockdown
सूरजपुर लॉकडाउन में सख्ती


कौन सी दुकानें कब रहेंगी खुली

  • संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में किराना सामान, सब्ज़ी, फल, अंडा, मछली, मटन, दूध बेकरी की दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने के निर्देश हैं.
  • कृषि मशीनरी, खाद उर्वरक, कुक्कुट, पशु आहार, चारे की दुकान, सीमेंट, सरिया, हार्डवेयर दुकान, इलक्ट्रॉनिक दुकान, शैक्षणिक किताबों की दुकानों के खुलने का समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
  • ट्रक, ट्रैक्टर स्पेयर पार्टस, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, आईटी स्पेयर, बढ़ई प्लंबर से संबंधित स्पेयर पार्टस की दुकानें,रिंग रोड स्थित ट्रकों ट्रेक्टरों के मरम्मत की दुकानों के बंद होने का समय दोपहर तीन बजे निर्धारित किया गया है.

सरगुजा : सूरजपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद सरगुजा में प्रशासन ने लॉकडाउन को सख्त कर दिया है. अबअम्बिकापुर में भी दुकानों के बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है. एसडीएम ने जारी आदेश में अब नगर-निगम सीमा क्षेत्र में दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित कर दिया है.

strictness-in-surajpur-lockdown
सूरजपुर लॉकडाउन में सख्ती


कौन सी दुकानें कब रहेंगी खुली

  • संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में किराना सामान, सब्ज़ी, फल, अंडा, मछली, मटन, दूध बेकरी की दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने के निर्देश हैं.
  • कृषि मशीनरी, खाद उर्वरक, कुक्कुट, पशु आहार, चारे की दुकान, सीमेंट, सरिया, हार्डवेयर दुकान, इलक्ट्रॉनिक दुकान, शैक्षणिक किताबों की दुकानों के खुलने का समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
  • ट्रक, ट्रैक्टर स्पेयर पार्टस, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, आईटी स्पेयर, बढ़ई प्लंबर से संबंधित स्पेयर पार्टस की दुकानें,रिंग रोड स्थित ट्रकों ट्रेक्टरों के मरम्मत की दुकानों के बंद होने का समय दोपहर तीन बजे निर्धारित किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.