बालोद : धान खरीदी को लेकर केवल 3 दिन शेष हैं और कई किसान अभी तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं. वहीं टोकन के लिए जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है वह सॉफ्टवेयर भी लॉक है. किसानों का कहना है कि, 'इस संदर्भ में उन्होंने सचिव को पत्र लिखा है. किसानों ने आरोप लगाया कि शासन एक-एक दाना धान खरीदने की बात करता है और अब हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'.
कलेक्टर को अपनी समस्या बताने आए किसानों में से एक किसान ने बताया कि, 'उनकी ओर से अभी तक 600 कट्टा धान बेचने शेष हैं, जिसके लिए हम चौथी बार धान बेचने जा रहे हैं पर हमें टोकन ही नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हम आखिर कहां जाए इस तरह अन्य किसानों ने भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है'.
धान खरीदी के विषय पर बालोद कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि, 'सभी किसानों का धान खरीदा जा रहा है. जिले में लगभग 96 प्रतिशत धान खरीदी हो चुकी है. वहीं सॉफ्टवयर न खुलने की बात पर कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि इसके लिए सचिव को पत्र लिखा जा चुका है. वहीं कलेक्टर ने किसानों की मदद के लिए तत्पर रहने की बात भी कही है'.