ETV Bharat / briefs

धान और मक्का की बिक्री के लिए 31 अक्टूबर तक तहसील कार्यालय में होगा पंजीयन - Chhattisgarh news

प्रदेश में धान और मक्का की खेती कर रहे किसानों को इस साल बिक्री के लिए पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं नए किसानों को फसल की बिक्री के लिए तहसील कार्यालय में 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:44 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार ने धान और मक्का खरीदी के लिए खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को वर्ष 2020-21 के लिए स्वतः मान्य करने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किया है. जिसके अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020-21 में धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानों को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

पिछले साल पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही नए किसान 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

नया पंजीयन 31 अक्टूबर तक आवेदन
खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया जाएगा. धान-मक्का बेचने वाले नए किसान, पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं, तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

पढ़ें: - SPECIAL: बीजापुर के वनांचलों में नहीं हो रही बच्चों की पढ़ाई, कहीं मोबाइल नहीं, तो कहीं नेटवर्क!

तहसीलदार के जांच के बाद होगा सत्यापन
राज्य शासन के खाद्य विभाग के अनुसार नए किसानों को पंजीयन के लिए समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे और खसरे का पटवारी की ओर से राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा. संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के परीक्षण करने के बाद नए किसान का पंजीयन किया जाएगा.

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार ने धान और मक्का खरीदी के लिए खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को वर्ष 2020-21 के लिए स्वतः मान्य करने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किया है. जिसके अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020-21 में धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानों को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

पिछले साल पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा. साथ ही नए किसान 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

नया पंजीयन 31 अक्टूबर तक आवेदन
खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया जाएगा. धान-मक्का बेचने वाले नए किसान, पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं, तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

Registration to sell crop
खरीफ फसल बेचने के लिए पंजीयन

पढ़ें: - SPECIAL: बीजापुर के वनांचलों में नहीं हो रही बच्चों की पढ़ाई, कहीं मोबाइल नहीं, तो कहीं नेटवर्क!

तहसीलदार के जांच के बाद होगा सत्यापन
राज्य शासन के खाद्य विभाग के अनुसार नए किसानों को पंजीयन के लिए समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे और खसरे का पटवारी की ओर से राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा. संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के परीक्षण करने के बाद नए किसान का पंजीयन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.