ETV Bharat / briefs

बालोद: गुंडरदेही थाने में कोरोना की एंट्री, 72 घंटे के लिए थाना सील

बलोद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मजदूरों और आम लोगों के बाद कोरोना ने पुलिस थानों में भी दस्तक दे दी है. गुंडरदेही थाने में 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

9 policemen found corona positive in Gundradehi police station of Balod
9 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:31 PM IST

बालोद : जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मजदूरों और आम लोगों के बाद कोरोना ने अब पुलिस महकमे में भी दस्तक दे दी है. जिले के गुंडरदेही थाने में 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. वहीं सभी की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिले में यह पहला मामला है, जब किसी थाने में कोरोना की एंट्री हुई है.

बता दें कि थाने में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है. अब स्वास्थ्य विभाग का महकमा हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. TI रोहित मालेकर सहित अन्य स्टाफ भी खुद को होम आइसोलेशन कर रहे हैं और टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा थाने को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि 72 घंटे के लिए थाने में कामकाज बंद रखा जाएगा. वहीं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके परिजनों की भी टेस्ट कराई जा रही है.

बालोद में एक्टिव केसों की संख्या 890 के पार

बालोद जिले में यह पहला मामला है जब किसी थाने के कई स्टाफ एक साथ कोरोना की चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिस कर्मचारियों की तबीयत पहले से ही खराब थी. वहीं शक होने पर सभी ने टेस्ट कराया था, उसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोजाना लगभग 100 मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं टेस्ट नहीं करवाने की वजह से कई मरीजों की मौत हो गई है, लेकिन मौत के बाद टेस्ट में उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि बालोद जिले में अब तक कोरोना के 1694 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं वर्तमान में बालोद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 893 हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बालोद : जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मजदूरों और आम लोगों के बाद कोरोना ने अब पुलिस महकमे में भी दस्तक दे दी है. जिले के गुंडरदेही थाने में 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. वहीं सभी की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिले में यह पहला मामला है, जब किसी थाने में कोरोना की एंट्री हुई है.

बता दें कि थाने में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है. अब स्वास्थ्य विभाग का महकमा हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. TI रोहित मालेकर सहित अन्य स्टाफ भी खुद को होम आइसोलेशन कर रहे हैं और टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा थाने को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि 72 घंटे के लिए थाने में कामकाज बंद रखा जाएगा. वहीं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके परिजनों की भी टेस्ट कराई जा रही है.

बालोद में एक्टिव केसों की संख्या 890 के पार

बालोद जिले में यह पहला मामला है जब किसी थाने के कई स्टाफ एक साथ कोरोना की चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिस कर्मचारियों की तबीयत पहले से ही खराब थी. वहीं शक होने पर सभी ने टेस्ट कराया था, उसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोजाना लगभग 100 मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं टेस्ट नहीं करवाने की वजह से कई मरीजों की मौत हो गई है, लेकिन मौत के बाद टेस्ट में उनके पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि बालोद जिले में अब तक कोरोना के 1694 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं वर्तमान में बालोद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 893 हैं, जिनका इलाज अभी जारी है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 183 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 853 है. रविवार को 13 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.