ETV Bharat / bharat

थरूर ने जयशंकर को 'मल्टी-एलाइनमेंट' शब्द का श्रेय देने के लिए दिया धन्यवाद - थरूर ने पोस्ट की सेल्फी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रायसीना संवाद के दौरान 'मल्टी-एलाइनमेंट' (multi alignment) शब्द का सार्वजनिक रूप से श्रेय देने के लिए विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है. थरूर ने सेल्फी भी पोस्ट की है.

Tharoor thanks Jaishankar
थरूर ने पोस्ट की सेल्फी
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'मल्टी-एलाइनमेंट' शब्द का सार्वजनिक रूप से श्रेय देने के लिए धन्यवाद दिया और यहां चल रहे रायसीना संवाद में उनके साथ की एक सेल्फी पोस्ट की. रायसीना संवाद सत्र में अपनी टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि 2014-15 के बाद से, 'हमारे पास बहुत अधिक स्पष्टता है कि हम दुनिया को कैसे आकर्षित करते हैं, हमने इसे संकेंद्रित दायरे में एक अर्थ में किया है, पहले पड़ोस है, ये हैं दक्षिण पूर्व एशिया, खाड़ी और मध्य एशिया में विस्तारित पड़ोस.'

उन्होंने कहा, 'दुनिया में सभी प्रमुख शक्तियों को एक साथ शामिल करने की एक बहुत ही सचेत नीति है. एक नीति...'मल्टी एलाइनमेंट' जिसके श्रेय का शशि (थरूर) दावा करते हैं, हम अभी भी पूरी तरह से सहमत नहीं हैं कि शब्द क्या होना चाहिए.'

ट्विटर पर थरूर ने कहा, 'धन्यवाद डॉ. जयशंकर मुझे सार्वजनिक रूप से 'मल्टी-एलाइनमेंट' शब्द का श्रेय देने के लिए, जिसे मैंने 15 साल पहले कहा था...' कांग्रेस सांसद ने रायसीना संवाद के आयोजन स्थल पर जयशंकर के साथ ली गई एक सेल्फी भी पोस्ट की.

पढ़ें- थरूर ने पीएम मोदी को बताया जबरदस्त जोश वाला नेता, पर दे डाली ऐसी नसीहत

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को 'मल्टी-एलाइनमेंट' शब्द का सार्वजनिक रूप से श्रेय देने के लिए धन्यवाद दिया और यहां चल रहे रायसीना संवाद में उनके साथ की एक सेल्फी पोस्ट की. रायसीना संवाद सत्र में अपनी टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि 2014-15 के बाद से, 'हमारे पास बहुत अधिक स्पष्टता है कि हम दुनिया को कैसे आकर्षित करते हैं, हमने इसे संकेंद्रित दायरे में एक अर्थ में किया है, पहले पड़ोस है, ये हैं दक्षिण पूर्व एशिया, खाड़ी और मध्य एशिया में विस्तारित पड़ोस.'

उन्होंने कहा, 'दुनिया में सभी प्रमुख शक्तियों को एक साथ शामिल करने की एक बहुत ही सचेत नीति है. एक नीति...'मल्टी एलाइनमेंट' जिसके श्रेय का शशि (थरूर) दावा करते हैं, हम अभी भी पूरी तरह से सहमत नहीं हैं कि शब्द क्या होना चाहिए.'

ट्विटर पर थरूर ने कहा, 'धन्यवाद डॉ. जयशंकर मुझे सार्वजनिक रूप से 'मल्टी-एलाइनमेंट' शब्द का श्रेय देने के लिए, जिसे मैंने 15 साल पहले कहा था...' कांग्रेस सांसद ने रायसीना संवाद के आयोजन स्थल पर जयशंकर के साथ ली गई एक सेल्फी भी पोस्ट की.

पढ़ें- थरूर ने पीएम मोदी को बताया जबरदस्त जोश वाला नेता, पर दे डाली ऐसी नसीहत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.