ETV Bharat / bharat

Koriya Picnic Turns Tragic कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे 6 शव बरामद

Koriya Ramdaha Falls accident update छत्तीसगढ़ के कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे बाकी तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार को सात लोग डूब गए थे. जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. एक युवती को जिंदा बचाया गया. रविवार को तीन शव निकाले गए थे. मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ये लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. वाटर फॉल में नहाने के दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ गया. जिससे सात लोग पानी में डूब गए. mp tourists body recovered from ramdaha waterfall

mp tourists body recovered from ramdaha waterfall
कोरिया वाटर फॉल में एमपी के टूरिस्ट का शव मिला
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 1:43 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रेस्क्यू पूरा कर लिया गया. दो दिन चले रेस्क्यू के बाद रविवार को डूबे सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढन से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग रमदहा वाटर फॉल में डूब गए थे. तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया था. एक युवती को जिंदा बचाया गया. बाकी के 3 डूबे लोगों की तलाश जारी थी. रविवार देर रात तक लाइट लगाकर गोतागोरों ने डूबे लोगों की तलाश की. काफी देर तक कुछ पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह 6 बजे से रेस्क्यू दोबारा शुरू हुआ. जिसके बाद दो लड़कियों और एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतकों में एक लड़की नाबालिग है. मृतकों की उम्र 14 साल से 26 साल के बीच है. सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया. koriya picnic turns tragic

कोरिया वाटर फॉल में एमपी के टूरिस्ट का शव मिला

मृतकों के नाम People drowned in Korea Ramdaha Water Falls

  1. हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  2. रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
  3. ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  4. श्वेता, 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  5. श्रद्धा, 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  6. अभय सिंह, 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )

Accident in Korea Ramdaha Falls कोरिया के रमदहा जलप्रपात में सात लोग डूबे, तीन का शव मिला

रमदहा जलप्रपात सिर्फ दूर से देखे: रविवार देर रात तक रेस्क्यू करने बाद रोक दिया गया. सोमवार सुबह 5 बजे से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा सुबह से वहां मौजूद रहे. गुलाब कमरो ने कहा "रमदहा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादा पर्यटक मध्य प्रदेश के रहते हैं. लोग यहां सिर्फ देखने के लिए आए. झरने के पास ना जाएं. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं"

सीएम भूपेश के निर्देश के बाद रेस्क्यू तेज: कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया " रविवार को यहां दुखद घटना घटी थी. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी 7 लोग डूब गए थे. कल चार लोगों को निकाल लिया गया. जिसमें से एक की जान बच गई. बाकी डूबे तीन लोगों को निकालने के लिए सीएम भूपेश बघेल की तरफ से रेस्क्यू तेज करने का निर्देश मिला था. सुबह 5 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया. बाकी बचे लोगों को निकाल लिया गया है. सभी की मौत हो चुकी हैं.

रेस्क्यू कमांडेंट शेखर ने बताया "हम लोगों को रविवार तीन बजे सूचना मिली कि रमदहा में हादसा हो गया है. जिसमे मध्यप्रदेश के कुछ लोग आए थे जो डूब गये है. हमने निकलते ही अम्बिकापुर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी थी. रात में रेस्क्यू हो नहीं पाता इसलिए हमने सुबह रेस्क्यू शुरू किया और साढ़े दस बजे तक तीनो बॉडी को निकाल लिया और अब अंदर कोई नहीं है."

कई बार हो चुके हैं हादसे: स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है. इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है. जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसका अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहराई में चले जाते हैं. सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है. जिससे लोग सुरक्षित रह सकें. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर जलप्रपात में नहाने के लिए उतर जाते हैं.accident during picnic in korea


कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रेस्क्यू पूरा कर लिया गया. दो दिन चले रेस्क्यू के बाद रविवार को डूबे सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढन से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग रमदहा वाटर फॉल में डूब गए थे. तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया था. एक युवती को जिंदा बचाया गया. बाकी के 3 डूबे लोगों की तलाश जारी थी. रविवार देर रात तक लाइट लगाकर गोतागोरों ने डूबे लोगों की तलाश की. काफी देर तक कुछ पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह 6 बजे से रेस्क्यू दोबारा शुरू हुआ. जिसके बाद दो लड़कियों और एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतकों में एक लड़की नाबालिग है. मृतकों की उम्र 14 साल से 26 साल के बीच है. सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया. koriya picnic turns tragic

कोरिया वाटर फॉल में एमपी के टूरिस्ट का शव मिला

मृतकों के नाम People drowned in Korea Ramdaha Water Falls

  1. हिमांशु, उम्र 18 साल, निवासी निगाहीट थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  2. रत्नेश सिंह, उम्र 26 साल, जयंत नगर, थाना विंध्यनगर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश )
  3. ऋषभ सिंह, उम्र 24 साल, निवासी साकिन माजनमोड, थाना नवानगर, सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  4. श्वेता, 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  5. श्रद्धा, 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
  6. अभय सिंह, 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )

Accident in Korea Ramdaha Falls कोरिया के रमदहा जलप्रपात में सात लोग डूबे, तीन का शव मिला

रमदहा जलप्रपात सिर्फ दूर से देखे: रविवार देर रात तक रेस्क्यू करने बाद रोक दिया गया. सोमवार सुबह 5 बजे से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा सुबह से वहां मौजूद रहे. गुलाब कमरो ने कहा "रमदहा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादा पर्यटक मध्य प्रदेश के रहते हैं. लोग यहां सिर्फ देखने के लिए आए. झरने के पास ना जाएं. पहले भी कई हादसे हो चुके हैं"

सीएम भूपेश के निर्देश के बाद रेस्क्यू तेज: कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया " रविवार को यहां दुखद घटना घटी थी. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी 7 लोग डूब गए थे. कल चार लोगों को निकाल लिया गया. जिसमें से एक की जान बच गई. बाकी डूबे तीन लोगों को निकालने के लिए सीएम भूपेश बघेल की तरफ से रेस्क्यू तेज करने का निर्देश मिला था. सुबह 5 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया. बाकी बचे लोगों को निकाल लिया गया है. सभी की मौत हो चुकी हैं.

रेस्क्यू कमांडेंट शेखर ने बताया "हम लोगों को रविवार तीन बजे सूचना मिली कि रमदहा में हादसा हो गया है. जिसमे मध्यप्रदेश के कुछ लोग आए थे जो डूब गये है. हमने निकलते ही अम्बिकापुर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी थी. रात में रेस्क्यू हो नहीं पाता इसलिए हमने सुबह रेस्क्यू शुरू किया और साढ़े दस बजे तक तीनो बॉडी को निकाल लिया और अब अंदर कोई नहीं है."

कई बार हो चुके हैं हादसे: स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है. इसके पहले भी यहां कई जानें जा चुकी है. जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसका अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहराई में चले जाते हैं. सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है. जिससे लोग सुरक्षित रह सकें. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर जलप्रपात में नहाने के लिए उतर जाते हैं.accident during picnic in korea


Last Updated : Aug 29, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.