मेष राशि (ARIES) : 22 अगस्त 2023 मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. किसी खोयी वस्तु के मिलने के योग हैं. वित्तीय लाभ और वाहन सुख मिलने की संभावना है. आयात- निर्यात करने वाले व्यापारी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
वृषभ राशि (TAURUS)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. कार्यस्थल पर भी आज आप समय पर काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. नए काम की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल नहीं है. आज कार्यस्थल पर अधूरे काम पूरे करें. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है. विद्यार्थियों के लिए सामान्य रूप से समय अच्छा है.
कर्क राशि (CANCER)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. मानहानि न हो उसका ध्यान रखें. आज आपको ज्यादातर जगहों पर मौन रहकर केवल अपने कार्य को करना चाहिए. पैसे ज्यादा खर्च होंगे.
सिंह राशि (LEO)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी. आर्थिक लाभ भी होगा. भाग्यवृद्धि का प्रबल योग है. नए काम या योजना को स्वीकार करने के लिए अनुकूल दिन है. संगीत में विशेष रुचि रहेगी.
कन्या राशि (VIRGO)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दूसरे भाव में होगी. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. विद्यार्थियों के विद्याध्ययन के लिए अनुकूल समय है. विद्यार्थियों को अतिरिक्त मेहनत की जरूरत होगी.
तुला राशि (LIBRA)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पहले भाव में होगी. अभी आप आर्थिक आयोजन बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे. आज आपकी कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति बारहवें भाव में होगी. व्यापार में विरोधी आपका नुकसान कर सकते हैं. ज्यादा लाभ के लालच में कहीं भी निवेश करने से बचें. आज कार्यस्थल पर किसी से विवाद ना करें.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति ग्यारहवें भाव में होगी. आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा. आय के नए सोर्स बढ़ेंगे. अधिकारी और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति से संतुष्ट होंगे.
मकर राशि (CAPRICORN)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दसवें भाव में होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में भी आपका परिश्रम रंग लाएगा. सरकारी काम में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगी. आज ऑफिस में अधिकारियों की नाराजगी का शिकार होना पड़ेगा. मौज-शौक और घूमने-फिरने के पीछे धन खर्च होगा. लंबी यात्रा होगी. विदेश से अच्छा समाचार मिलेगा. विरोधियों से वाद-विवाद ना करें.
मीन राशि (PISCES)
मंगलवार को चंद्रमा राशि बदलकर तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति आठवें भाव में होगी. आपको अचानक आर्थिक लाभ होने का योग बनेगा. व्यापारी अपना रुका हुआ पैसा वापस प्राप्त कर सकेंगे. खर्च में वृद्धि होगी. आपके नियम विरुद्ध काम समस्याओं में वृद्धि कर सकते हैं.