ETV Bharat / bharat

आज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण, देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम - आज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण

भारत आज कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ (100 crore vaccinations) डोज देने का मुकाम हासिल कर लेगा. 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

100 करोड़ कोरोना टीकाकरण
100 करोड़ कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 2:03 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 9:04 AM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.

मांडविया ने ट्वीट किया, 'देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है. इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें.'

स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर आज दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे.

मांडविया ने इससे पहले कहा था कि जब भारत टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि प्राप्त करेगा तक इसकी घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी.

टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य

उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914

महाराष्ट्र - 9,32,00,708

पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932

गुजरात - 6,76,67,900

मध्य प्रदेश - 6,72,24,286

भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्य

भाजपा और गैर-भाजपा शासित टॉप 5 राज्य
भाजपा गैर-भाजपा शासित राज्य
उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914 महाराष्ट्र - 9,32,00,708
गुजरात - 6,76,67,900 पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932
मध्य प्रदेश - 6,72,24,286 राजस्थान - 6,10,07,260
बिहार - 6,35,38,446 तमिलनाडु - 5,39,44,798
कर्नाटक - 6,17,76,824 आंध्र प्रदेश - 4,86,06,213

यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, मिशन 100 करोड़ की ओर बढ़ रहा भारत

यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी. बुधवार रात दस बजकर 50 मिनट तक कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है.

मांडविया ने कहा, 'टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.' केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए.

नई दिल्ली : कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.

मांडविया ने ट्वीट किया, 'देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है. इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें.'

स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर आज दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे.

मांडविया ने इससे पहले कहा था कि जब भारत टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि प्राप्त करेगा तक इसकी घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी.

टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य

उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914

महाराष्ट्र - 9,32,00,708

पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932

गुजरात - 6,76,67,900

मध्य प्रदेश - 6,72,24,286

भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्य

भाजपा और गैर-भाजपा शासित टॉप 5 राज्य
भाजपा गैर-भाजपा शासित राज्य
उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914 महाराष्ट्र - 9,32,00,708
गुजरात - 6,76,67,900 पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932
मध्य प्रदेश - 6,72,24,286 राजस्थान - 6,10,07,260
बिहार - 6,35,38,446 तमिलनाडु - 5,39,44,798
कर्नाटक - 6,17,76,824 आंध्र प्रदेश - 4,86,06,213

यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, मिशन 100 करोड़ की ओर बढ़ रहा भारत

यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी. बुधवार रात दस बजकर 50 मिनट तक कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में टीके की 99.7 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है.

मांडविया ने कहा, 'टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.' केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए.

Last Updated : Oct 21, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.