ETV Bharat / bharat

मई में आ सकता है ढेर सारी खूबियों वाला Google का स्मार्टवॉच - Google Pixel Watch release date disclosed

जो गूगल स्मार्टवॉच का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है. जाने-माने टिपस्टर जॉन प्रोसर ने यह दावा किया है कि गूगल (Google) जल्द ही अपना स्मार्ट वॉच लॉन्च कर सकता है.

Google may launch
Google may launch
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 3:05 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल 26 मई को अपना इन-हाउस स्मार्टवॉच (Google Pixel Watch) लॉन्च कर सकता है. इसकी लॉन्चिंग डिटेल के बारे में जाने-माने टिपस्टर जॉन प्रोसर ने खबर लीक है. टिपस्टर जॉन प्रोसर कहना है कि गूगल अपने तारीखों के फेरबदल के लिए जाना जाता है मगर अब वह लॉन्चिंग डेट में कोई बदलाव करेंगे तो हमें पता चल जाएगा.

बताया जाता है कि गूगल पिक्सेल स्मार्टवॉच कई खूबियों से लैस है. पिक्सेल वॉच में कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो दूसरे वेयर ओएस ( Wear OS) घड़ियों पर उपलब्ध नहीं हैं. यह गूगल असिस्टेंस ( Google Assistant) की अगली पीढ़ी है. माना जा रहा है Google पिक्सेल वॉच Apple वॉच 7, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और बाजार की अन्य सभी बेहतरीन स्मार्टवॉच को टक्कर दे सकती है.

संभावना है कि Google अपने स्मार्टवॉच के लिए Exynos-आधारित Tensor चिप के साथ जा सकता है. अभी Google Pixel 6 डिवाइस Tensor GS 101 चिपसेट का उपयोग कर रहे हैं, जो मूल रूप से हार्डवेयर को बेहतर बनाने वाला एक Exynos प्रोसेसर है. इसके फीचर लिस्ट में स्टेप काउंटिंग, SPO2 (ऑक्सीजनेशन) ट्रैकिंग, स्लीप एपनिया डिटेक्शन, स्लीप एनालिसिस, हार्टबीट मॉनिटर, रिकवरी टाइम मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, मेडिकल डिवाइसेज और जिम इक्विपमेंट की पेयरिंग, रेप डिटेक्शन और कैलोरी ट्रैकिंग जैसी चीजें शामिल हो सकती है.

टिपस्टर जॉन प्रोसर की लीक पर गूगल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. Google पहले भी इन-हाउस स्मार्टवॉच के बारे में अटकलों को खारिज कर चुका है. मगर टिपस्टर जॉन प्रोसर की सूचना अक्सर सही साबित होती रही है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मई में गूगल का स्मार्टवॉच (Google Pixel Watch) मार्केट में आ सकता है.

पढ़ें : ट्विटर ब्लू ने सब्सक्राइब किए गए IOS यूजर्स के लिए NFT प्रोफाइल पिक्चर्स पेश की

सैन फ्रांसिस्को : गूगल 26 मई को अपना इन-हाउस स्मार्टवॉच (Google Pixel Watch) लॉन्च कर सकता है. इसकी लॉन्चिंग डिटेल के बारे में जाने-माने टिपस्टर जॉन प्रोसर ने खबर लीक है. टिपस्टर जॉन प्रोसर कहना है कि गूगल अपने तारीखों के फेरबदल के लिए जाना जाता है मगर अब वह लॉन्चिंग डेट में कोई बदलाव करेंगे तो हमें पता चल जाएगा.

बताया जाता है कि गूगल पिक्सेल स्मार्टवॉच कई खूबियों से लैस है. पिक्सेल वॉच में कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो दूसरे वेयर ओएस ( Wear OS) घड़ियों पर उपलब्ध नहीं हैं. यह गूगल असिस्टेंस ( Google Assistant) की अगली पीढ़ी है. माना जा रहा है Google पिक्सेल वॉच Apple वॉच 7, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और बाजार की अन्य सभी बेहतरीन स्मार्टवॉच को टक्कर दे सकती है.

संभावना है कि Google अपने स्मार्टवॉच के लिए Exynos-आधारित Tensor चिप के साथ जा सकता है. अभी Google Pixel 6 डिवाइस Tensor GS 101 चिपसेट का उपयोग कर रहे हैं, जो मूल रूप से हार्डवेयर को बेहतर बनाने वाला एक Exynos प्रोसेसर है. इसके फीचर लिस्ट में स्टेप काउंटिंग, SPO2 (ऑक्सीजनेशन) ट्रैकिंग, स्लीप एपनिया डिटेक्शन, स्लीप एनालिसिस, हार्टबीट मॉनिटर, रिकवरी टाइम मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, मेडिकल डिवाइसेज और जिम इक्विपमेंट की पेयरिंग, रेप डिटेक्शन और कैलोरी ट्रैकिंग जैसी चीजें शामिल हो सकती है.

टिपस्टर जॉन प्रोसर की लीक पर गूगल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. Google पहले भी इन-हाउस स्मार्टवॉच के बारे में अटकलों को खारिज कर चुका है. मगर टिपस्टर जॉन प्रोसर की सूचना अक्सर सही साबित होती रही है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मई में गूगल का स्मार्टवॉच (Google Pixel Watch) मार्केट में आ सकता है.

पढ़ें : ट्विटर ब्लू ने सब्सक्राइब किए गए IOS यूजर्स के लिए NFT प्रोफाइल पिक्चर्स पेश की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.