ETV Bharat / bharat

Devraj Patel Memories: देवराज पटेल कैसे बने सोशल मीडिया स्टार, देवराज के जिगरी दोस्त से जानिए पूरी कहानी

Devraj Patel Memories छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर के तौर पर पहचान बनाई थी. अब वह हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को रायपुर में हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. देवराज पटेल की यादें हमारे साथ हैं. देवराज पटेल के रूममेट अंकित दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में देवराज पटेल के एक सफल कलाकार बनने की कहानी बताई. आखिर देवराज पटेल यूट्यूबर कैसे बने ? Dil se bura lagta hai bhai fame Devraj Patel

Devraj Patel Memories
देवराज पटेल कैसे बने सोशल मीडिया स्टार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:40 PM IST

देवराज पटेल के सोशल मीडिया स्टार बनने की कहानी

रायपुर: Devraj Patel Memories महज 22 साल की उम्र में सोशल मीडिया स्टार देवराज पटेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव को उनके गृह ग्राम महासमुंद के दाबपाली ले जाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. देवराज पटेल हमारे बीच तो नहीं रहे. लेकिन आज भी देवराज पटेल अपने आर्ट, सोशल मीडिया स्किल और यूट्य़ूब पर बनाए अपने वीडियो की बदौलत हमारे दिलों में बसे हुए हैं.ऐसे में उनके दोस्त अंकित दुबे ने ईटीवी को देवराज पटेल के सेलिब्रिटी बनने की कहानी बताई.

सवाल: देवराज आज हमारे बीच नहीं हैं. आपने उनके साथ लंबा समय बिताया. आपक उनके बारे में क्या जानते हैं ?

जवाब: देवराज पटेल बहुत प्यारा बच्चा था, इतना बड़ा सेलिब्रिटी होने के बाद भी उसमें घमंड नहीं था. उसके साथ कई यादें जुड़ी हुई है. आज मैं जो भी हूं. देवराज के कारण ही हूं. बात उन दिनों की है. जब मैं देवराज से मिलने मैं उनके गांव गया था. शुरुआती दिनों में उन्हें इंस्टाग्राम यूट्यूब पर आईडी बनाकर वीडियो अपलोड करने का आइडिया नहीं था. जब मैं पहली बार मिला था. तो मिलते ही देवराज में बहुत पोटेंशियल देखने को मिला. हमने साथ मिलकर आईडी बनाई. हमने साथ में काम शुरू किया . हम उसे कंटेंट लिखकर देते थे. वो बोलता था. ऐसे काम बढ़ता गया. फिर मैंने उसे रायपुर बुला लिया और हम साथ रहकर काम करते रहे . साथ रहने से हमने बहुत सारे कंटेट जेनरेट किए और लगातार हम आगे बढ़ते गए.जीरो से लेकर 4.50 लाख फॉलोवर्स तक पहुचे .मुंबई जाकर ढिंढोरा वेब सीरीज में काम किया .कई उतार चढ़ाव आए. एक छोटे से गांव से आने वाले देवराज ने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया. उनकी पर्सनालिटी में बदलाव आया और वह चीजें नजर भी आती थी कि, देवराज स्टार बन चुका है.

सवाल: हादसे वाले दिन, रूम से निकलने के पहले देवराज पटेल ने आपसे क्या बात की थी?

जवाब: हम पिछले कई दिनों से साथ रह रहे थे, सोमवार को मैं आफिस जा रहा था. देवराज से मैं बोलकर निकला था दीदी आने वाली है. रूम साफ करवा देना. दोपहर को खाने में मिलते हैं. ये बोलकर मैं घर से चला गया था. दोपहर में जब मैं आया तो देवराज घर में नही था. वह दोपहर में अक्सर शूट पर जाता था. लेकिन वह दोबारा वापस नहीं लौटा. उसके बाद मुझे फोन आया कि देवराज का एक्सीडेंट हो गया है .

सवाल: राकेश मनहर गाड़ी चला रहा था, वो अभी कैसा है कहा ?

जवाब: राकेश मनहर अभी ठीक है. लेकिन वह अभी ट्रॉमा में है. उसके सामने ऐसा हादसा हुआ है राकेश गाड़ी चला रहा था वह अभी शॉक में है. इस घटना से वह काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें
Devraj Patel: देवराज पटेल का अंतिम संस्कार आज, रायपुर पुलिस ने बताया देवराज पटेल का कैसे हुआ एक्सीडेंट, बाइक चला रहे दोस्त को आई हल्की खरोंच
YouTuber Devraj Patel Died: यूट्यूबर देवराज को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त
YouTuber Devraj Patel Died: कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे छत्तीसगढ़ यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

सवाल: कम समय में देवराज पटेल ने बड़ी सफलता हासिल की थी. आपने उसकी सफलता को करीब से देखा है. उसे सेलिब्रिटी बनते देखा है. आप इस बारे में क्या कहना चाहंगे ?

जवाब: देवराज की लाइफ ऐसी थी. वह हाइट मैं छोटा था और साइज में बड़ा था. वैसे ही उसकी लाइफ बहुत छोटी थी. उसने अपनी जिंदगी बहुत बड़ी बनाई. जिंदगी बड़ी होनी चाहिए. लंबी नहीं यह बात कही जाती है और देवराज ने वह चीज जिया है. देवराज ने काफी नाम कमाया. आज उसके जाने से सभी लोग मायूस है. अगर आज ये नहीं हुआ होता. वह रहता और यह देखता कि उसे लोग कितना प्यार करते हैं वो और ज्यादा खुश हो जाता . जब हम सड़कों में निकला करते थे तो कोई ना कोई देवराज के साथ आकर सेल्फी लेता था. उसने कई लोगों पर अपनी छाप छोड़ी. सीएम भूपेश बघेल के साथ भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था. वह भी हंसे बिना नहीं रुके थे. उनकी लोकप्रियता ऐसी थी कि वह हर छत्तीसगढ़िया के दिल में बसते थे.

सवाल: देवराज के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा ?

जवाब: देवराज के शव पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को महासमुंद के दाबपाली गांव लेकर लोग गए हैं. जहां उनका मूल स्थान है. वहीं उनको अंतिम विदाई दी गई. लोगों ने नम आंखों से उन्हें अलविदा कहा.

देवराज पटेल के सोशल मीडिया स्टार बनने की कहानी

रायपुर: Devraj Patel Memories महज 22 साल की उम्र में सोशल मीडिया स्टार देवराज पटेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव को उनके गृह ग्राम महासमुंद के दाबपाली ले जाया गया. यहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. देवराज पटेल हमारे बीच तो नहीं रहे. लेकिन आज भी देवराज पटेल अपने आर्ट, सोशल मीडिया स्किल और यूट्य़ूब पर बनाए अपने वीडियो की बदौलत हमारे दिलों में बसे हुए हैं.ऐसे में उनके दोस्त अंकित दुबे ने ईटीवी को देवराज पटेल के सेलिब्रिटी बनने की कहानी बताई.

सवाल: देवराज आज हमारे बीच नहीं हैं. आपने उनके साथ लंबा समय बिताया. आपक उनके बारे में क्या जानते हैं ?

जवाब: देवराज पटेल बहुत प्यारा बच्चा था, इतना बड़ा सेलिब्रिटी होने के बाद भी उसमें घमंड नहीं था. उसके साथ कई यादें जुड़ी हुई है. आज मैं जो भी हूं. देवराज के कारण ही हूं. बात उन दिनों की है. जब मैं देवराज से मिलने मैं उनके गांव गया था. शुरुआती दिनों में उन्हें इंस्टाग्राम यूट्यूब पर आईडी बनाकर वीडियो अपलोड करने का आइडिया नहीं था. जब मैं पहली बार मिला था. तो मिलते ही देवराज में बहुत पोटेंशियल देखने को मिला. हमने साथ मिलकर आईडी बनाई. हमने साथ में काम शुरू किया . हम उसे कंटेंट लिखकर देते थे. वो बोलता था. ऐसे काम बढ़ता गया. फिर मैंने उसे रायपुर बुला लिया और हम साथ रहकर काम करते रहे . साथ रहने से हमने बहुत सारे कंटेट जेनरेट किए और लगातार हम आगे बढ़ते गए.जीरो से लेकर 4.50 लाख फॉलोवर्स तक पहुचे .मुंबई जाकर ढिंढोरा वेब सीरीज में काम किया .कई उतार चढ़ाव आए. एक छोटे से गांव से आने वाले देवराज ने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया. उनकी पर्सनालिटी में बदलाव आया और वह चीजें नजर भी आती थी कि, देवराज स्टार बन चुका है.

सवाल: हादसे वाले दिन, रूम से निकलने के पहले देवराज पटेल ने आपसे क्या बात की थी?

जवाब: हम पिछले कई दिनों से साथ रह रहे थे, सोमवार को मैं आफिस जा रहा था. देवराज से मैं बोलकर निकला था दीदी आने वाली है. रूम साफ करवा देना. दोपहर को खाने में मिलते हैं. ये बोलकर मैं घर से चला गया था. दोपहर में जब मैं आया तो देवराज घर में नही था. वह दोपहर में अक्सर शूट पर जाता था. लेकिन वह दोबारा वापस नहीं लौटा. उसके बाद मुझे फोन आया कि देवराज का एक्सीडेंट हो गया है .

सवाल: राकेश मनहर गाड़ी चला रहा था, वो अभी कैसा है कहा ?

जवाब: राकेश मनहर अभी ठीक है. लेकिन वह अभी ट्रॉमा में है. उसके सामने ऐसा हादसा हुआ है राकेश गाड़ी चला रहा था वह अभी शॉक में है. इस घटना से वह काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें
Devraj Patel: देवराज पटेल का अंतिम संस्कार आज, रायपुर पुलिस ने बताया देवराज पटेल का कैसे हुआ एक्सीडेंट, बाइक चला रहे दोस्त को आई हल्की खरोंच
YouTuber Devraj Patel Died: यूट्यूबर देवराज को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त
YouTuber Devraj Patel Died: कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे छत्तीसगढ़ यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

सवाल: कम समय में देवराज पटेल ने बड़ी सफलता हासिल की थी. आपने उसकी सफलता को करीब से देखा है. उसे सेलिब्रिटी बनते देखा है. आप इस बारे में क्या कहना चाहंगे ?

जवाब: देवराज की लाइफ ऐसी थी. वह हाइट मैं छोटा था और साइज में बड़ा था. वैसे ही उसकी लाइफ बहुत छोटी थी. उसने अपनी जिंदगी बहुत बड़ी बनाई. जिंदगी बड़ी होनी चाहिए. लंबी नहीं यह बात कही जाती है और देवराज ने वह चीज जिया है. देवराज ने काफी नाम कमाया. आज उसके जाने से सभी लोग मायूस है. अगर आज ये नहीं हुआ होता. वह रहता और यह देखता कि उसे लोग कितना प्यार करते हैं वो और ज्यादा खुश हो जाता . जब हम सड़कों में निकला करते थे तो कोई ना कोई देवराज के साथ आकर सेल्फी लेता था. उसने कई लोगों पर अपनी छाप छोड़ी. सीएम भूपेश बघेल के साथ भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था. वह भी हंसे बिना नहीं रुके थे. उनकी लोकप्रियता ऐसी थी कि वह हर छत्तीसगढ़िया के दिल में बसते थे.

सवाल: देवराज के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. उनका अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा ?

जवाब: देवराज के शव पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को महासमुंद के दाबपाली गांव लेकर लोग गए हैं. जहां उनका मूल स्थान है. वहीं उनको अंतिम विदाई दी गई. लोगों ने नम आंखों से उन्हें अलविदा कहा.

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.