रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. बीते दो महीनों में पीएम ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है. दूसरी बार उन्होंने बिासपुर संभाग में रैली की है. शनिवार को बिलासपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गौठान घोटाला, शराब घोटाला, डीएमएफ फंड में गड़बड़ी और धान खरीदी में केंद्र की भूमिका को नकारने का आरोप लगाया था. पीएम के सभी आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से जवाब आया है. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम ने पीएम के आरोपों पर जबरदस्त पलटवार किया है.
-
LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/kLfHlmgUQ1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/kLfHlmgUQ1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 1, 2023LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/kLfHlmgUQ1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 1, 2023
छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे पीएम: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे हैं. बीजेपी के लोग दोहरी बात न करें. पीएम ने रेलवे के बारे में कहा कि 6 हजार करोड़ रुपये दिए. सिर्फ कोयला ढुलाने के लिए. जिस दिन पीएम मोदी ने बिलासपुर का दौरा किया. उस दिन भी 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई. रेलवे के इतिहास में इतनी ट्रेनें नहीं रद्द हुई. जितनी अभी हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ये बदला क्यों ले रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ के सात लाख लोगों को आवास दे रहे हैं. हमने 2011 के बाद सर्वे कराया. सात लाख आवास 2011 के सर्वे के हिसाब से था. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. हमने जो किश्त जारी किया है. उसमें केंद्र अपना अंश जारी कर दे. पीएम बस्तर दौरे से पहले किश्त जारी कर दे. पीएम जी से आग्रह है कि वह किश्त जारी कर दें. केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है"
धान खरीदी पर बोला हमला: सीएम बघेल के पीएम मोदी पर पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि" केंद्र ने कहा कि 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करने की बात कही थी. अब यह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कर रहे हैं. धान खरीदी पर अलग अलग बात कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि एक एक दाना धान खरीदेंगे. जो लिखित आदेश है वह सही है जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं. वह सही है. फिर ये कह रहे हैं कि बहुत घोटाला हो रहा है. रमन सिंह की पुराना ऑडियो सुन लें. एक साल कमीशनखोरी बंद कर दें. 30 साल राज करेंगे. पीएससी स्कैम मामले में इनके पास कोई सबूत है तो हमें दें. हम जांच कराएंगे. अब पीएम पीएससी स्कैम पर जांच की बात कह रहे हैं. झीरम पर भी यह जांच करने की बात कहते थे. आज तक जांच नहीं हुई."
नगरनार स्टील प्लांट को लेकर पीएम ने किया अटैक: पीएम मोदी बस्तर दौरे में नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि "नगरनार की जमीन आदिवासियों और किसानों की है.जमीन एनएमडीसी को स्टील प्लांट बनाने के लिए दी गई थी.उस समय हमने विरोध किया था, लेकिन उन्हें मुआवजा, पुनर्वास नहीं दिया गया , या नौकरियां नहीं दी गई. इसके लिए बस्तर में कांग्रेस ने इसका विरोध किया.जब हम विपक्ष में थे, तो हमने पत्र लिखा था कि उनका पुनर्वास करें और उन्हें नौकरी दें. जब हम सत्ता में आए, तो हमने एक सरकारी प्रस्ताव पारित किया कि अगर एनएमडीसी संचालन करने में सक्षम नहीं है. स्टील प्लांट है तो राज्य सरकार इसे चलाएगी. लेकिन केंद्र सरकार इस पर सहमत नहीं हुई. हम केंद्र को प्लांट में हुए खर्च की राशि भी लौटाने को तैयार हैं. लेकिन केंद्र नहीं मानी और हमें इस प्लांट को चलाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है''
सिंहदेव ने पीएम पर बोला जवाबी हमला (TS Singh deo Targets PM Modi) : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" अगर छत्तीसगढ़ में घोटाले हुए हैं तो मोदी सरकार इसकी जांच कराए. उन्हें जानकारी नहीं है तो आरोप नहीं लगाने चाहिए. इसकी जांच करानी चाहिए. अगर वह गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्हें बताना चाहिए कि कितनी राशि का घोटाला हुआ. अगर पीएससी स्कैम के लिए उन्होंने आरोप लगाया है .ऐसी कोई बात है तो इसकी जांच होनी चाहिए."
पीएम ने बिलासपुर की रैली में क्या कहा था: पीएम ने बिलासपुर की रैली में बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गोबर घोटाला, शराब घोटाला और डीएमफ घोटाले का आरोप लगाया था. पीएम ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने के भी संगीन इल्जाम लगाए थे. रेलवे के विकास की बात छत्तीसगढ़ में कही. इसके अलावा धान का एक एक दाना केंद्र की तरफ से खरीदे जाने की बात पीएम ने कही थी. जिस पर सीएम बघेल ने हमला बोला है.
-
कांग्रेस को अगर दुबारा मौका मिला तो छत्तीसगढ़ पूरी तरह तबाह हो जाएगा।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/k29vj8EMMt
">कांग्रेस को अगर दुबारा मौका मिला तो छत्तीसगढ़ पूरी तरह तबाह हो जाएगा।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/k29vj8EMMtकांग्रेस को अगर दुबारा मौका मिला तो छत्तीसगढ़ पूरी तरह तबाह हो जाएगा।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/k29vj8EMMt