ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का राजतिलक, मोदी और शाह की मौजूदगी में विष्णु देव साय लेंगे 13 दिसंबर को शपथ - Shapath Grahan Swearing In Ceremony News

CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा. साय के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. Chhattisgarh New CM Shapath Grahan

Vishnu Deo Sai will take oath
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का राजतिलक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 11:39 AM IST

छत्तीसगढ़ के नए सीएम के शपथ की तैयारियां तेज

रायपुर: बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. विष्णुदेव साय के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. विष्णुदेव साय के साथ 13 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. अफसरों को आयोजन की तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पीएम मोदी और शाह होंगे शामिल: साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अभी से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होने शुरु हो गए हैं. साइंस कॉलेज के मैदान को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचेंगे इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा भी कार्यक्रम में मौजदू रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे जिनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे. छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे.

शपथग्रहण की तैयारियां शुरु: शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों को लाने से लेकर ठहराने तक की खास व्यवस्था की जाएगी. बीजेपी के बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. पीएम और शाह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खबर से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. चुनाव प्रचार के दौरान खुद अमित शाह ने कुनकुरी की सभा में कहा था कि आप कमल को जिताएं हम विष्णु देव साय को बड़ा आदमी बना देंगे. अमित शाह ने अपना वादा पूरा किया और विष्णु देव साय को विधायक दल का नेता चुना गया. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी उस दिन शाह का किया वादा पूरा हो जाएगा.

सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद इंतजाम: कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में 1000 जवान तैनात रहेंगे. पीएम मोदी और शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे इस लिहाज से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात रहेंगे. जमीन से लेकर आसमान तक जवानों की नजर रहेगी.

विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में मोदी और शाह ने फिर चौंकाया, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लगा बधाइयों का तांता
मोहन यादव होंगे MP के नये CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर

छत्तीसगढ़ के नए सीएम के शपथ की तैयारियां तेज

रायपुर: बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. विष्णुदेव साय के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. विष्णुदेव साय के साथ 13 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. अफसरों को आयोजन की तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पीएम मोदी और शाह होंगे शामिल: साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अभी से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होने शुरु हो गए हैं. साइंस कॉलेज के मैदान को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचेंगे इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा भी कार्यक्रम में मौजदू रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे जिनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे. छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे.

शपथग्रहण की तैयारियां शुरु: शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों को लाने से लेकर ठहराने तक की खास व्यवस्था की जाएगी. बीजेपी के बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. पीएम और शाह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खबर से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. चुनाव प्रचार के दौरान खुद अमित शाह ने कुनकुरी की सभा में कहा था कि आप कमल को जिताएं हम विष्णु देव साय को बड़ा आदमी बना देंगे. अमित शाह ने अपना वादा पूरा किया और विष्णु देव साय को विधायक दल का नेता चुना गया. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी उस दिन शाह का किया वादा पूरा हो जाएगा.

सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद इंतजाम: कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में 1000 जवान तैनात रहेंगे. पीएम मोदी और शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे इस लिहाज से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात रहेंगे. जमीन से लेकर आसमान तक जवानों की नजर रहेगी.

विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में मोदी और शाह ने फिर चौंकाया, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लगा बधाइयों का तांता
मोहन यादव होंगे MP के नये CM, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर
Last Updated : Dec 12, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.