नई दिल्ली : सीआईएससीई 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. CISCE बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने कहा है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे.
बोर्ड ने COVID-19 की आक्रामक दूसरी लहर को देखते हुए इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दी थी. परिणाम बोर्ड द्वारा तय की गई वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया जाएगा. इसके लिए काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए पेपर के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट स्कीम जारी की थी.
इस तरह किया गया मूल्यांकन
CISCE का कहना है कि आंतरिक मूल्यांकन छात्र की कुशलता को मापता है और सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में औसत अंक उनकी सामान्य शैक्षणिक क्षमता का आकलन है. परिषद ने 2015 से 2019 के साथ-साथ वर्ष 2002 की बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया है.
यह भी पढ़ें-NEET UG 2021: कुवैत के बाद अब दुबई में भी बनाया गया NEET एग्जाम सेंटर
प्रत्येक कारक और वेटेज को इस प्रकार चुना गया है, जिससे इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके. असेसमेंट स्कीम को बेहतर तरीके से समझने के लिए स्टूडेंट्स CISCE बोर्ड द्वारा जारी की गई असेसमेंट स्कीम को देख सकते हैं.