पटना : बिहार के मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान अचानक मंच टूट जाने से जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को चोट लग गई. उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया. जाप अध्यक्ष ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई. लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं. मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच लौटूंगा.
प्रथमदृष्टया यह मालूम होता है कि मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया. इस घटना के बाद चुनावी सभा में अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें - बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार