वाराणसी: लोकसभा चुनाव-2019 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे. उनके खिलाफ सपा ने शालिनी यादव चुनाव लड़ेंगी.
सूत्रों के मुताबिक शालिनी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन हासिल है.
सोमवार को सपा में शामिल हुईं शालिनी को सपा ने ट्वीट कर उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने का एलान किया. शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकीं हैं.
शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं. श्यामलाल यादव राज्यसभा के पूर्व उप सभापति भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अगर राहुल वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को बोलें तो खुशी होगी : प्रियंका गांधी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री क्षेत्रीय दल से ही बनेगा.
अखिलेश ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं, हालांकि, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें खुशी होगी.
प्रियंका गांधी को समर्थन देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के साथ है.