ETV Bharat / bharat

गुजरात में मॉनसून का कहर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव

गुजरात में मॉनसून का कहर इस कदर छाया है कि राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. इसके कारण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव देखने को मिला......

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 2:41 PM IST

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव.

अहमदाबाद: महाराष्‍ट्र से निकलकर मॉनसून ने गुजरात में विधिवत दस्‍तक दे दी है, बीते दो दिनों से राज्‍य के विविध शहरों में दो से सात इंच तक वर्षा हुई. इसी के चलते शनिवार को नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिट में भी भारी जल जमाव देखने को मिला.

देखें वीडियो.

गुजरात के 25 जिलों की 97 तहसीलों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण गुजरात के भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर में सबसे अधिक 172 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अहमदाबाद के निदेशक, जयंत सरकार ने बताया, 'मानसून दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के दक्षिणी भाग में पहुंच चुका है. आगामी दिनों में यह और आगे बढ़ेगा.'

पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला

शुक्रवार तक मौसमी बारिश का प्रतिशत कुल मिलाकर 9.58 प्रतिशत था और उम्मीद की जा रही थी कि यह जल्द ही दोहरे अंक को पार कर जाएगा.

मध्य गुजरात में कच्छ जिले के छोटा उदेपुर और पंचमहल जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

वहीं, वलसाड जिले में कल रात से हुई बारिश के बाद पूरे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. हालत ये हो गई कि अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया. रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में भी पानी घुस गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में डूबी दिखीं.

अहमदाबाद: महाराष्‍ट्र से निकलकर मॉनसून ने गुजरात में विधिवत दस्‍तक दे दी है, बीते दो दिनों से राज्‍य के विविध शहरों में दो से सात इंच तक वर्षा हुई. इसी के चलते शनिवार को नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिट में भी भारी जल जमाव देखने को मिला.

देखें वीडियो.

गुजरात के 25 जिलों की 97 तहसीलों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण गुजरात के भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर में सबसे अधिक 172 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अहमदाबाद के निदेशक, जयंत सरकार ने बताया, 'मानसून दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के दक्षिणी भाग में पहुंच चुका है. आगामी दिनों में यह और आगे बढ़ेगा.'

पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला, खुद का भी काटा गला

शुक्रवार तक मौसमी बारिश का प्रतिशत कुल मिलाकर 9.58 प्रतिशत था और उम्मीद की जा रही थी कि यह जल्द ही दोहरे अंक को पार कर जाएगा.

मध्य गुजरात में कच्छ जिले के छोटा उदेपुर और पंचमहल जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

वहीं, वलसाड जिले में कल रात से हुई बारिश के बाद पूरे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. हालत ये हो गई कि अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया. रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में भी पानी घुस गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में डूबी दिखीं.

Intro:Body:

Monsoon sets in Gujarat, heavy rain warning at several places



Ahmedabad, June 28 With the monsoons setting in in several parts of Gujarat, as many as 97 tehsils in 25 districts have received moderate to heavy showers in the last 24 hours ending Friday.



According to the MeT department, the industrial town of Ankleshwar in south Gujarat''s Bharuch district registered the highest rainfall at 172 mm.



"The monsoon has arrived in south Gujarat and southern part of Saurashtra region. It will advance to the rest of Gujarat in the near future through further movement," Jayant Sarkar, Director, Indian Meteorology Deparment (IMD), Ahmedabad, told reporters.



A heavy rain warning for south and central Gujarat has been issued as the monsoon has advanced further under the influence of a cyclonic circulation on Friday morning, which lies over North Konkan and the adjoining south Gujarat region and extends between 3.1 and 7.6 km above mean sea level tilting southwest wards.



The seasonal rain percentage so far as on Friday stood at a cumulative 9.58 per cent and was expected to cross the double digits soon.



Heavy rains were also reported from isolated places in Chhota Udepur and Panchmahals districts in central Gujarat as well as Kutch district, while the Saurashtra region received the first showers around June 25 in the wake of Cyclone Vayu.


Conclusion:
Last Updated : Jun 29, 2019, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.