मॉस्को : कोरोना महामारी के दौरान अन्य देशों में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट से स्वदेश लाने का क्रम जारी है. इस क्रम में वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की सातवीं उड़ान मास्को से बिहार के गया के लिए रवाना हुई. इस फ्लाइट में 143 भारतीय नागरिक सवार हैं. यह जानकारी मास्को में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर दी.
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय नागरिक फंसे हुए थे. उन्हें स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत 57,000 से अधिक नागरिक भारत लौट आए हैं. यह प्रक्रिया 7 मई से शुरू हुई थी और इसका दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ. विदेश मंत्रालय ने हाल ही में मिशन के दूसरे चरण को 13 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.
विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा कि एयर इंडिया लिमिटेड मिशन के तीसरे चरण के तहत अमेरिका और कनाडा में गंतव्यों के लिए 70 उड़ानें संचालित करेगा. फंसे हुए और परेशान भारतीयों को स्वदेश लौटने में सक्षम बनाने के लिए मिशन वंदे भारत में और अधिक उड़ानें जोड़ी जा रही हैं.