लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन PLGA (Peoples Liberation Guerrilla Army) से जुड़े बृजेश कुशवाहा को देवरिया और छत्तीसगढ़ के रायपुर से उसकी पत्नी प्रभा को किया गिरफ्तार किया है. एटीएस ने जुलाई 2019 में जिन मनीष श्रीवास्तव और अमिता समेत लोगों को गिरफ्तार किया था, उन्हीं के पास से मिले सबूतों और बयानों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उस समय भी ब्रजेश और प्रभा को हिरासत में लिया गया था, लेकिन दोनों के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लेकर छोड़ दिया गया था.
यूपी एटीएस ने बुधवार को देवरिया के खुखुंडु इलाके में ब्रजेश कुशवाहा के घर पर छापेमारी की. ब्रजेश जिले में हो बैग की दुकान चलाता है और बीते वर्ष दिल्ली में हुए किसानों के धरने में शामिल हुआ था. छापेमारा के दौरान ब्रजेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा एटीएस ने ब्रजेश की पत्नी प्रभा को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक दोनों प्रतिबंधित माओवादी संगठन PLGA (Peoples Liberation Guerrilla Army) से जुड़े थे.
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि 5 जुलाई 2019 को नक्सल गतिविधियों के सम्बन्ध में मनीष और अमिता समेत 7 लोगों की भोपाल, कानपुर, देवरिया और कुशीनगर से दबोचा गया था. इसमें ब्रजेश कुशवाहा और प्रभा शामिल थे. इनके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद हुए थे. हालांकि उस समय मनीष और प्रभा को पूछताछ के बाद उनके मोबाइल व लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने के बाद छोड़ दिया गया था. फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि ब्रजेश और प्रभा जो कि पति पत्नी है उनके माओवादी संगठन PLGA से संपर्क होना पाया गया. जिसके बाद बुधवार को दोनों की गिरफ्तारी की गई है.