6 फीट चौड़ी जगह में बना मुजफ्फरपुर का 'अजूबा घर', 'एफिल टावर' के नाम से है प्रचलित - ETV India Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: सभी की ये इच्छा होती है कि वो जिंदगी में अपने सपनों का एक आशियाना (Dreams Home) जरूर बनाए. लोग बनाते भी हैं, लेकिन किसी-किसी का घर उस इलाके में अपनी डिजाइन की वजह से फेमस हो जाता है. आज हम आपको मुजफ्फरपुर के एक ऐसे ही घर से रूबरू कराते हैं, जो इलाके में चर्चा की विषय बना हुआ है. ये इमारत सिर्फ 6 फीट चौड़ी जगह में बनायी गई है. कोई इसे मुजफ्फरपुर का 'एफिल टावर' तो कोई इसे अजूबा आदमी का बनाया 'अजूबा घर' कह देता है. इस मकान के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियां बनी हैं, जबकि बाकी के आधे हिस्से में घर बना हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST