धनरूआ के गौरी शंकर मंदिर में सोमवारी पर श्रद्धालुओं का हुजूम, 6 फीट का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र - बुढ़वा महादेव स्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
आज सावन की पहली सोमवारी (first Monday of Sawan) है. इस मौके पर पटना के धनरूआ स्थित गौरी शंकर मंदिर (Gauri Shankar Temple) में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. धनरूआ के इस वीर ओरियारा गौरी शंकर मंदिर को बुढ़वा महादेव स्थान भी कहा जाता है. इस मंदिर का इतिहास 2000 साल पुराना है. 6 फीट का शिवलिंग श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. पुजारी बताते हैं कि 6 फीट के शिवलिंग में माता पार्वती और भगवान शिव की आकृति बनी हुई है. खुदाई के दौरान खेत में यह शिवलिंग प्राप्त हुआ था, जिसे बाद में इस मंदिर में स्थापित कर दिया गया.