Muzaffarpur News: फिर तमंचे पर डिस्को का Viral Video, जांच में जुटी पुलिस - तमंचे पर डिस्को का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र से एक बार फिर से तमंचे पर डिस्को का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भोजपुरी गानों के साथ तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे लेकर यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो बरूराज थाना क्षेत्र का है. परसौनी नाथ पंचायत के मुखिया के छोटे भाई विक्रम खारिया का है. जो भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के साथ हाथ में हथियार लिए झूम रहे हैं. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक दो नहीं कई युवाओं की टोली बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की करतूतें हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो बरूराज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पुलिस सत्यापन कर रही है. जल्द ही पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.