Muzaffarpur News: पुल के एप्रोच मार्ग के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- ठेकेदारों की मनमानी से काम बंद - Villagers Protest For Approch road in muzaffarpur
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शिवदाहा पुल के एप्रोच मार्ग के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन (Protest For Approach Road in Muzaffarpur) किया. शिवदाहा में पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने हंगामा इस कारण से किया कि गायघाट में बरूआरी- शिवदाहा में मुख्य सड़क मार्ग पर शिवदाहा रामफल चौक के पास संकट मंडराने लगा है. ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.शिवदाहा में कई गांवों को जोड़ते हुए आवागमन की सुविधा के लिए 2022 -23 वितीय वर्ष में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क के साथ पुल का निर्माण कराया गया. ग्रामीणोें का आरोप है कि ठेकेदार ने मनमानी कर काम में अड़चन डाल दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक साथ बैठक किया और जल्द निर्माण कराने का निर्णय लिया.