Patna News: धनरूआ में कई जगहों पर मुख्यमंत्री की नल-जल योजना फेल, पानी के लिए ग्रामीण कर रहे विरोध प्रदर्शन - Protest on Mukhyamantri Nal Jal Yojana in Masaurhi

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 19, 2023, 2:22 PM IST

पटना: मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी नल जल योजना फेल हो गई है. यहां कई महीनों से नल जल योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. किसानों को पटवन के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मोटर पंप हाफने लगे है ऐसे में अब गांव में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना से लगे हुए नल जल पर उम्मीद टीकी थी लेकिन पंचायत के मुखिया और पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण कई गांवो मे नल जल बंद हो चुके हैं. कई महीनों से पानी नहीं मिलने के कारण अब पानी के लिए हाहाकार मच गया है. दरअसल दो दर्जन से अधिक गांव में मोटर जल चुके हैं लेकिन मोटर जलने के बाद कोई भी इसको बनवाने के लिए सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. मसौढ़ी प्रखंड के गफरीचक, हासाडीह, तुलसीचक, बांग्लाबाजार, भगवान गंज के कई इलाकों में खासकर नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए पानी एक बड़ी परेशानी बन हुई है. वहीं धनरूआ प्रखंड के कैली, नदपुरा रामपुर, छाती पंचायत समेत कई गांव में नल जल योजना फेल हो चुकी है. जिसे लेकर लोग  विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. मसौढ़ी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा है कि एक सर्वे करने के लिए एक पूरी टीम को भेजा गया है नल जल योजना को दुरुस्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.