'एक महीने में कैंसर पाओ.. फिर मर जाओ... घर के नालायक जरूर खरीदो' - तंबाकू खाने के नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: खुद के सामान की कोई शिकायत करता है? नहीं ना? लेकिन रोहतास (Rohtas) में एक युवक ऐसा है जो अपने ही सामान की खुलेआम बुराई करता है! बावजूद इसके लोग बढ़चढ़कर उसका सामान खरीदते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ये बात 16 आने सच है. जी हां, ये युवक ट्रेनों में गुटखा और पान मसाला (Gutkha And Paan Masala) बेचने का काम करता है. इसी से इसकी रोजी-रोटी चलती है. फिर भी अपने धंधे को 'जहर' बोलकर अपने परिवार का पेट भरता है. देखें वीडियो...