Bihar Politics: 'JDU में टूट की खबरें अफवाह, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में रहते तो उनका भविष्य बेहतर होता' - JDU में टूट की खबरें अफवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: उपेंद्र कुशवाहा इस बार जब जदयू में आए थे तो उस समय जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने और नई पार्टी बनाने के बाद लव-कुश समीकरण पर असर पड़ने की बात कही जा रही है लेकिन वशिष्ठ नारायण सिंह ने बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के जाने से जदयू की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. अगर उपेंद्र कुशवाहा जदयू में रहते तो उनका भविष्य बेहतर होता. जदयू के टूटने के कयास अफवाह मात्र है. जदयू में दरार की बात जो सोच रहे हैं, उनके लिए यह दिवास्वप्न होगा. उपेंद्र कुशवाहा हों या मुकेश सहनी बीजेपी के साथ जाते हैं तो बीजेपी को थोड़ी मदद कर सकते हैं लेकिन इससे बिहार के चुनावी दृश्य पर और भविष्य पर कोई बहुत असर पड़ेगा मैं नहीं मानता हूं.