एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे' Shivdeep Lande, कहानी जान आप भी कहेंगे- वाह! बहुत खूब - बिहार न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसा: सुपरकॉप शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) उन आईपीएस अफसरों में शामिल हैं जिनके नाम से अपराधियों के पैर कांपते हैं. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे शिवदीप लांडे (Saharsa DIG Shivdeep Lande) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, शिवदीप लांडे बिहार के सहरसा में एक थाने के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन, जब थाने के भवन का उद्घाटन (Shivdeep lande inaugurated police station) करने की बारी आयी तो इस सुपरकॉप ने ऐसा कर दिया, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, वाह! बहुत खूब.