Bihar Politics: 'गरीबों को मुफ्त में दिए जाने वाले अनाज का भी पैसा वसूल रही सरकार', अश्विनी चौबे का गंभीर आरोप - बीजेपी सांसद मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, मंत्री, मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाकर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का जानकारी एकत्रित करने में लगे हुए हैं. इस कड़ी में कई ऐसे गरीब परिवार के लोग हैं जो सुविधाओं से वंचित होने का लगातार शिकायत कर रहे हैं. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बयान जारी करते हुए बताया कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे हुए लोगों तक भारतीय जनता पार्टी के एक के कार्यकर्ता पहुंचकर, मोदी सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही, उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ कि जानकारी एकत्रित कर रहे है. इस दौरान बिहार में गरीबों को मुफ्त में दी जाने वाली राशन पर 40-40 रुपये बिहार सरकार द्वारा वसूले जाने का आरोप झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग लगा रहे है. गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. मंत्री के इस बयान के बाद जिला प्रशासन का अधिकारी भी सजग होकर लोगों से जानकारी एकत्रित करने में लगे हुए हैं.