Bettiah News: दो अलग-अलग जगह शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 घर जलकर हुआ खाक - Houses Caught Fire Due to Short Circuit

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 4, 2023, 12:31 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में आग लगने से कुल 7 घर जलकर खाक हो गए हैं. पहली आग की एक घटना योगापट्टी, तो दूसरी घटना मझौलिया की है. इस अगलगी में काफी नुकसान बताया जा रहा है. पहली घटना मझौलिया के परसा वार्ड नंबर चार की है. शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते चार घर जलकर खाक हो गए. आगलगी में लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है. चार मवेशी की भी झूलसकर मौत हो गई है. घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज और अन्य समान जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया है. जयलाल महतो, अमरेंद्र महतो, महराज महतो और बच्चन महतो का घर जल गया है. दूसरी घटना योगापट्टी के सोनवर्षा गांव की है. यहां भी शार्टसर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही हैं. इस आगलगी में लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है. घर में रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया है. कड़ी मशक्क्त के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया है. नरायण सहनी, श्रीकांत सहनी सहित एक अन्य का घर जलकर खाक हो गया है.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.