लॉकडाउन: एम्बुलेंस ड्राइवर को 5 हजार नहीं दे सके गरीब मां-बाप, मासूम बेटे की मौत - lockdown in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरा मामला मोतिहारी के कल्याणपुर पीएचसी का है. बल्ड कैंसर से जूझ रहे तीन साल के मासूम प्रिंस को पटना जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली. वहीं, जो एम्बुलेंस मुहैया थीं उनके चालक परिजनों से पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इतने ज्यादा पैसे देने में परिजनों ने असमर्थता जताई, जबकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एम्बुलेंस को पीएसची से सदर अस्पताल तक ही देने की बात कही.