यह कैसी चिकित्सा व्यवस्था ! जांच घर बंद, एक्सरे रूम खाली और कागजों में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनाती - Chausa Hospital's health workers missing
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. चिकित्सक कागजों में ही ड्यूटी कर वेतन उठाते हैं. बक्सर के चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने बेटे का इलाज कराने पहुची कुंती देवी ने अपना दर्द बयां किया. दवा के लिए जेब में एक भी पैसा नहीं है. उसके बाद भी बाहर के मेडिकल पर भेजते हैं. अस्पताल में दर्द से कराह रहे बेटे को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का घंटों वह चक्कर लगाती रही. लेकिन इलाज कैसे हो. जब हर जगह तालाबंद रहे.