Patna News: उर्दू मध्य विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, छात्राओं ने की जमकर मस्ती - Summer Camp in Urdu Middle School in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी हो चुकी हैं. ऐसे में पहली बार कुछ सरकारी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मसौढ़ी के उर्दू मध्य विद्यालय मलिकाना में समर कैंप के आयोजन में छात्राओं ने खूब डांस और मस्ती करते हुए एंजॉय किया. आमतौर पर किसी प्राइवेट स्कूल कॉलेज में समर कैंप होता रहा है लेकिन इस बार मसौढ़ी के कुछ सरकारी विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन किया गया है. यह वीडियो मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय मलिकाना का है. जहां पर समर कैंप में लड़कियों ने खूब धमाल मचाते हुए डांस मस्ती की है. छात्राओं की माने तो समर कैंप के आयोजन से उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है. वो खूब एंजॉय कर रही हैं. इस मौके पर डांस, कविता, चुटकुला डिबेट, चित्र लेखन, वाद-विवाद समेत कई तरह की चीजें कराई जा रही हैं. प्रधानाध्यापक नेयाज अहमद ने बताया कि समर कैंप बच्चों के अंदर की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देता है.