बिहार में सकरमाउथ कैटफिश का खतरा: वैज्ञानिकों ने जतायी चिंता, जानें पूरा मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
ये मछली देखने में अनोखी है. इसके चार आंखें और एरोप्लेन जैसे पंख देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अमेरिका के अमेजन नदी में पायी जाने वाली ये सकरमाउथ कैटफिश आखिर बिहार ( Suckermouth Catfish Found In Bihar ) कैसे आ गई और क्यों वैज्ञानिक इसको भारत की नदियों के लिए बड़ा खतरा (Suckermouth Catfish Threat To India Rivers) बता रहे हैं जानिए सबकुछ..