Independence Day: मसौढ़ी के मीरचक गांव में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा - patna news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2023/640-480-19266068-511-19266068-1692021803185.jpg)
पटना: 77वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में हर तबका इस जोश जुनून का जश्न मनाते हुए कई कार्यक्रम कर रहा है. मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. मसौढ़ी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मीरचक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा के जरिए गांव के लोगों के दिलों में देशभक्ति के प्रति जोश और जुनून देखने को मिला. बताया जाता है कि इस बार 77वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र सर्वोपरि के थीम पर जगह-जगह पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं और स्कूल के सभी बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं. तिरंगा यात्रा प्राथमिक विद्यालय मीरचक से लेकर पूरे गांव होते हुए दौलतपुर बाजार तक पहुंचा. प्राथमिक विद्यालय मीरचक के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को देशभक्ति का संदेश देने का काम किया है.