Patna Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखें VIDEO - Strong security arrangements for meeting

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 22, 2023, 7:50 PM IST

पटना: शुक्रवार का दिन बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए खास रहने वाला है. बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष लामबंद हो रहा है. राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक है, जहां देश के कई विपक्षी दल के दिग्गज नेता पहुंचेंगे. कई नेता गुरुवार को ही पटना आ चुके हैं जबकि कुछ कल आएंगे. बता दें कि राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी से लेकर तमाम बड़े विपक्षी दल के नेता मौजूद रहेंगे. फिलहाल ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, महमूबा मुफ्ती सरीखे नेता का पटना आगमन हो चुका है. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. वहीं बेली रोड के रास्ते राजभवन आने वाले मार्ग को भी बंद किया गया है. साथ साथ एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले मार्ग जो राजभवन की ओर जाते हैं, उसे भी बैरिकेड किया गया है.  देशरत्न मार्ग को भी बैरिकेड किया गया है. जगह-जगह आरक्षी उपाधीक्षक एवं आरक्षी अधीक्षक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी की गई है. साथ ही साथ चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं. पूरे पटना को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं व्यवस्था को भी पूरी तरीके से दुरुस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.