Politics on Ramadan in Bihar: रमजान को लेकर BJP के विरोध पर बोले RJD विधायक, कहा 'बीजेपी के पास नहीं है कोई मुद्दा'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में रमजान को लेकर सियासत तेज हो गई है. हाल ही में बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों के रोजा को देखते हुए ऑफिस आने-जाने में एक घंटे की रियायत दी है. इसके लिए आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. वहीं सरकार के इस फैसले से विपक्ष खुश नजर नहीं आ रहा है. इस फैसले के जारी होने के तुरंत बाद से बीजेपी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए हैं. अब इस पर आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी को जवाब दिया है. आज उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि भाजपा को कोई नहीं है, उसने पूरे देश की जिम्मेदारी उठा रखी है. जनता ने पूरी जिम्मेदारी दी हुई है लेकिन वो अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से नहीं करेंगे, सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे. जिसे भी किसी भी चीज को लेकर कष्ट होता है, सरकार का दायित्व उसके कष्ट का निर्वहन करना. आम जनका को अगर कष्ट होता तो उनका खयाल रखा जाना चाहिए.