Rohtas News: 'छोटहीं से पोस के सयान कइला, पापा कन्यादान..' वायरल गर्ल सलोनी का ये गाना सुनकर फट पड़ेगा कलेजा - वायरल गर्ल सलोनी की कन्यादान गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: यूं तो बिहार में शादी पर विदाई गीत को सुन लोग ऐसे ही भावुक हो जाते है. खासकर जब बेटियां घर से विदा होती है. तब ऐसे गीत सुनने को मिलते हैं. लेकिन यह विदाई गीत इतने मार्मिक होते है कि मन को कचोट देते हैं. कई बार तो आंखों मे आंसू तक आ जाते हैं. रोहतास की बेटी ने कुछ ऐसा ही विदाई गीत गाकर सोशल मीडिया पर छा गई है. इस बेटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह दर्द भरा गीत अपने सुरीली अंदाज में तिलौथू निवासी वायरल गर्ल सलोनी की गाई हुई है. सलोनी ने भोजपुरी के इस विदाई गीत में हर पहलू को छुआ है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर बिहार की इस बेटी का दर्द भरा विदाई गीत तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत के माध्यम से अपने शिक्षकों के संग बैठकर विदाई गीत गाकर सभी को सुना रही है.