पूरे शरीर में सेलो टेप चिपकाकर गोपालगंज में कर रहा था शराब तस्करी, देखें VIDEO - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज में एक युवक की तलाशी के दौरान पुलिस हैरान रह गई. दरअसल बाइक सवार युवक की विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया फार्म के पास पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब (Smuggling of liquor in Gopalganj) बरामद किया गया. पुलिस की नजरों से बचने के लिए शातिर ने अनोखा तरीका अपनाया था. युवक ने अपने शरीर के चारों तरफ सेलो टेप की मदद से शराब छुपाई थी. साथ ही बाइक की डिक्की में भी सेलो टेप (pasting cello tape in body in Gopalganj) का इस्तेमाल किया गया था ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंका जा सके. फिलहाल पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है.