VIDEO: सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, साड़ियां पहनकर मॉडल्स ने दिखाए जलवे - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16593507-341-16593507-1665278096947.jpg)
त्योहारों और वेडिंग सीजन के आगमन को लेकर उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट एक बार फिर से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के माध्यम से बिहार वासियों को लुभाने के लिए तैयार हो गया है. शनिवार को पटना के तारामंडल सभागार में 10 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर पटना की मॉडल्स ने सिल्क की साड़ियां पहनकर अपने जलवे दिखाए. मॉडल्स ने रैंप वॉक करके अपनी पहनी हुई सिल्क की साड़ियों की खूबसूरती को विभिन्न पोज के माध्यम से दर्शाया. इस सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में 1000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की साड़ियां उपलब्ध है और इक्कत सिल्क, टसर सिल्क, अऋणी सिल्क, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क जम्मू कश्मीर की चीनो और टेडी सिल्क इत्यादि विभिन्न प्रकार के सिल्क की साड़ियां सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में लोगों के लिए उपलब्ध हैं.