Gopalganj News: जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से जीता सभी का दिल - गोपालगंज में जिला स्तरीय युवा उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 14, 2023, 7:09 PM IST
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 की तैयारी को लेकर प्रतिभागियों का चयन किया गया. अंबेडकर भवन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया. इस दौरान प्रतिभागियों ने चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और छायाचित्र के अलावा नाच-गाने की भी प्रस्तुति दी. दरअसल छपरा में होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 को लेकर जिले में पूर्व से से वैसे प्रतिभागियों से आवेदन लिया जा रहा था, जो विभिन्न विधाओं में रूचि रखते हों, अपने-अपने विधावार आवेदन को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, गोपालगंज में 07 सितंबर तक जमा किया गया था. जिसके बाद अलग-अलग जगहों से कुल सौ प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने अंबेडकर भवन में अपनी प्रस्तुति देकर अपने कला का प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में निर्णायक गीतकार कृष्ण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चुनाव हो रहा है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को छपरा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.