पढ़ाने का मिला फल..! जिस दफ्तर में मां लगाती थी झाड़ू, वहां बेटा बना अफसर - ETV Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद : कहते हैं मां-बाप का सिर तब और फक्र से ऊंचा हो जाता है, जब वह अपने बच्चों के नाम से पहचाने जाने लगे. उनका सीना और चौड़ा होता है जब सड़क पर निकलें और लोग कहें.. देखो यह उनकी मां या उनके पिता हैं. मतलब हर मां-बाप का सपना होता है कि उसका बेटा पढ़-लिखकर कोई बड़ा अधिकारी बने. आज सबसे आपको एसडीओ मनोज कुमार और उनकी मां सावित्री देवी के बारे में बताते हैं. जिस कार्यालय में सावित्री देवी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थी. आज उसी दफ्तर में उनका बेटा सबसे बड़ा अधिकारी है. यह दृश्य जहानाबाद अनुमंडल कार्यालय में देखने को मिलता है.