Munger News: जमालपुर रेल कारखाने के विकास से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, पूर्व रेलवे के जीएम का घेराव- संघर्ष मोर्चा - Jamalpur Rail Factory
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेर: आगामी 25 जुलाई को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन की सुगबुगाहट पर जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण का दर्जा, कारखाना में कोच का कार्यभार व कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, भागलपुर-मुंगेर-जमालपुर रेलखंडों पर स्थित वाइलेग पर स्टेशन निर्माण, सफियाबाद हाल्ट, जमालपुर मुख्य अस्पताल को सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल सहित रेल से जुड़े अन्य ईकाई के विकास को लेकर मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक आवश्यक बैठक रविवार को जुबली वेल स्थित जदयू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह के आवास पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता विद्वान अधिवक्ता और अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसका संचालन मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे. बैठक में मोर्चा द्वारा वर्षों से चलाई जा रही आंदोलन की जहां समीक्षा की गई. वहीं आगामी 25 जुलाई को पूर्व रेलवे के जीएम के आगमन को लेकर घेराव की रणनीति बनाई गई. बैठक में सपा सह मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, जनाधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विपिन कुमार यादव, एनसीपी से नौशाद उस्मानी, सीपीआई से संजीवन सिंह, डॉक्टर सुधीर गुप्ता, दिनेश साहू, सत्यजीत पासवान, रामजीवन सिंह, विजय मंडल, चंदन साहू, संतोष राऊत, मुकेश मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. देखें वीडियो..