Bageshwar Baba: मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बाबा बागेश्वर की सरयू नदी पर बनाई आकर्षक कलाकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में बाबा बागेश्वर की कलाकृति आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू नदी के तट पर बनाई है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनाकर तैयार की गई है. कलाकार अशोक खुद अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है. जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है. उनके हाथों के जादू में एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को बनाया है. ये अपने इस तरह के उम्दा कलाकारी को बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. बड़ी बात यह है कि अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. कई अवसर पर जिला प्रशासन उनकी मदद भी लेता है. इसके साथ ही 15 अगस्त और 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराने का भी कार्य किया है.