छपरा में अग्निवीरों के विरोध प्रदर्शन को लेकर RPF ने निकाला फ्लैग मार्च - RPF took out flag march
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा में अग्निवीर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना पर आरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला. बता दें कि 16 जून को काफी जोरदार प्रदर्शन और पूरे शहर और रेलवे स्टेशन पर काफी तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान शहर के कई शोरूम के शीशे पत्थरों को तोड़ दिया गया था. इसके साथ ही रेलवे के कई इंजनों में और एक बोगी समेत पूरी ईएमयू ट्रेन को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद छपरा आरपीएफ द्वारा छात्रों को खदेड़ने के लिए लगभग 8 राउंड फायरिंग की गई थी. इसी सिलसिले में एक बार फिर अग्निवीरों के प्रस्तावित प्रदर्शन की सूचना मिलने पर छपरा जंक्शन आरपीएफ और आरपीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्क रही. आरपीएफ के अधिकारी छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों के सुरक्षा प्रबंध का जायजा लेने पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग 24 घंटे सतर्क रहे. आरपीएफ के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया. देखें वीडियो