Rohtas News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर होगा एक्शन - Chehlum Procession 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2023, 5:45 PM IST
सासाराम: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. वहीं पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम को लेकर रोहतास जिले के डेहरी में शांति समिति की बैठक की गई है. डेहरी की प्रभारी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने मीडिया को बताया कि जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने आम जनों से शांति और सौहार्द के साथ पर्व-त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. विसर्जन को लेकर भी तिथि निर्धारित की गई है. विसर्जन वाले स्थल पर पुलिस फोर्स और गोताखोरों की भी मौजूदगी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि रोहतास जिले का गौरवशाली इतिहास रहा है. किसी भी तरह के सोशल मीडिया पर तनाव वाले पोस्ट करने से बचें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि 6 और 7 तारीख को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, वहीं चेहल्लुम का त्यौहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में सभी लोगों से हमारी अपील है कि दोनों समुदाय के लोग पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं.