RJD ने विधान परिषद का भी किया बहिष्कार, अग्निपथ योजना पर चर्चा की कर रहे मांग - patna latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही का आज राजद नेताओं (RJD leaders boycott The House In Legislative Council) ने बहिष्कार किया. राजद के विधान पार्षद अग्निपथ योजना की चर्चा सदन में करना चाहते हैं लेकिन सदन इस चर्चा को तैयार नहीं है. सदन के बाहर विरोध कर रहे राजद एमएलसी रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार के दबाव में ये सब किया जा रहा है. हम चाहते है कि अग्निपथ योजना को लेकर सदन से प्रस्ताव पास हो क्योंकि ये योजना युवाओं के हित में नहीं है.