Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी, आरसीपी सिंह ने कहा-'इससे बुराई दूर नहीं होगी' - RCP Singh On Bihar Caste Census Data
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 2, 2023, 5:33 PM IST
नालंदा: बिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना का डेटा जारी करने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि आज पूज्य महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का आंकड़ा पेश किया है. इससे क्या होगा सभी लोग जानते है कि बिहार में अतिपिछड़ा की सबसे ज्यादा आबादी है, जो सामने भी आई है. इस लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल देना चाहिए. नीतीश कुमार को लगता था कि जातीय जनगणना से जितनी भी बुराई है सब दूर हो जाएगी. इस जातीय जनगणना से कुछ नहीं होने वाला है. बिहार में रोजगार की जरूरत है. जब तक युवक और युवती को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक कोई भी गणना से कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने नालंदा में बीजेपी के कार्यकर्ता को गोली मारकर जख्मी किए जाने के सवाल पर भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई कानून का राज नहीं है. जबसे आरजेडी के साथ गठबंधन हुआ है. तब से अपराधी खुलेआम सड़क पर पिस्तौल लेकर घूमते हैं और लोगों को गोली मार देते हैं. अपराधियों का मनोबल इस गठबंधन के बाद से काफी बढ़ा है.